हल्द्वानी,हिन्दी न्यूज़ , सुमित हृदयेश द्वारा उत्तराखंड विधानसभा में बागजाला को राजस्व ग्राम बनाए जाने का मुद्दा मजबूती से उठाने के बाद, आज ग्राम बागजाला के सैकड़ों ग्रामीणों ने उनके आवास पर पहुंचकर उनका अभिनंदन किया और आभार प्रकट किया।
ग्रामवासियों ने विधायक सुमित हृदयेश को धन्यवाद देते हुए कहा,
“हम बागजाला वासियों की पीड़ा को आपने सुना और हमारी आवाज को विधानसभा तक पहुंचाया। हम आपके आजीवन आभारी रहेंगे और हमें आपका ही सहारा है।”
ग्रामवासियों ने इस दौरान विधायक को अन्य स्थानीय समस्याओं से भी अवगत कराया और उनके समाधान की अपील की।
विधायक सुमित हृदयेश ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे बागजाला को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा,
“मैं हमेशा बागजाला के लोगों के साथ खड़ा हूं और उनके अधिकारों के लिए लड़ाई जारी रखूंगा।”
उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है और वे सरकार पर लगातार दबाव बनाकर ग्रामीणों की मांग पूरी करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बागजाला जनकल्याण समिति के संरक्षक इंदर पाल आर्य ने कहा कि विधायक सुमित हृदयेश के समर्थन और सहयोग से गांव के विकास और प्रगति को गति मिलेगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें। इस अवसर पर बागजाला जनकल्याण समिति के संरक्षक इंदर पाल आर्य, अध्यक्ष कैलाश चंद, सचिव चंद्र प्रकाश, कोषाध्यक्ष दया किशन सहित जगदीश आर्य, रमेश, कैलाश आर्य, मोहन राम, वीर सिंह, हयात सिंह, कुंदन सिंह, कैलाश नेगी, त्रिलोचन जोशी, सूबेदार रमेश प्रसाद, मनीराम, दीवान राम, खीम राम, मोहन राम, धर्म सिंह, पान सिंह, राम सिंह, योगेश आर्य, पूरन चंद्र, उमेद राम, कैलाश नेगी, मनीष गुप्ता, हरकेश आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
बागजाला के ग्रामीणों का कहना है कि राजस्व ग्राम का दर्जा मिलने से उनके लिए सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाना आसान होगा। अभी तक वे कई बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहे हैं। इस मांग को विधानसभा में उठाए जाने से उनमें उम्मीद जगी है कि जल्द ही उनका गांव राजस्व ग्राम घोषित होगा।
विधायक सुमित हृदयेश ने स्पष्ट किया कि वे इस मुद्दे को सरकार के उच्च स्तर तक ले जाने के लिए तैयार हैं और इस लड़ाई को अंतिम परिणाम तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।