संसदीय कार्यमंत्री के अपशब्दों पर डोईवाला कांग्रेस का विरोध, पुतला दहन कर जताया रोष

डोईवाला: हिन्दी न्यूज़ उत्तराखंड विधानसभा में संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा अपशब्द कहे जाने के विरोध में डोईवाला नगर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताते हुए मंत्री को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। इसी क्रम में आज श्रीदेव सुमन (हिमालयन) चौक, जॉलीग्रांट, डोईवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया।

इस विरोध प्रदर्शन में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी, डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में मंत्री के बयान की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से उनके तत्काल इस्तीफे की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री द्वारा इस तरह की भाषा का प्रयोग लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि अगर जल्द ही मंत्री को बर्खास्त नहीं किया गया, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी।

इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि “उत्तराखंड की जनता इस तरह की भाषा बर्दाश्त नहीं करेगी।”

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में नेताओं को खुली छूट दी जा रही है और वे मर्यादाओं का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उचित कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में इस मुद्दे को उठाएगी।

गौरतलब है कि हाल ही में उत्तराखंड विधानसभा में किसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया, जिसे लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। कांग्रेस ने इस घटना को लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ बताते हुए मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button