नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: दो तस्कर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद

हल्द्वानी, हिंदी न्यूज़,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में जिले में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत नशे के खिलाफ कड़े अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में हल्द्वानी पुलिस व एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 250 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि हल्द्वानी क्षेत्र में कुछ लोग अवैध नशीले इंजेक्शन की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर एसओजी और कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम ने  तीनपानी बाईपास के पास स्थित भट्ट क्रेन सर्विस के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान दो संदिग्धों को रोका गया और उनकी तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 250 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए,  गिरफ्तार अभियुक्तो के नाम अनस उर्फ गुल्ला (22 वर्ष) पुत्र अब्दुल गफूर, निवासी लाइन नंबर 4, बंजारान मस्जिद के पास, बनभूलपुरा, नैनीताल और दुसरे अभियुक्त का नाम मुशीर 23 वर्ष पुत्र मो.नईम, निवासी लाइन नंबर 16, बनभूलपुरा, नैनीताल।गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना हल्द्वानी में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बहेड़ी निवासी दिलशाद नाम के व्यक्ति से ये नशीले इंजेक्शन खरीदते थे और हल्द्वानी में ऊंचे दामों पर बेचते थे। मो. अनस पहले भी अवैध गैस रिफिलिंग के मामले में जेल जा चुका है, और उस पर लंबे समय से नशीले इंजेक्शन की तस्करी के आरोप लग रहे थे।

 SP नैनीताल प्रहलाद मीणा ने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 2500 रुपये इनाम देने की घोषणा की।पुलिस टीम में रोहताश सिंह सागर  कोतवाली हल्द्वानी उ0नि0 संजीत राठौड़ – प्रभारी एस ओ जी,अशोक जोशी  कोतवाली हल्द्वानी हे,कानि, ललित श्रीवास्तव  एओजी कानि,संतोष बिष्ट – एसओजी कानि, चंदन नेगी  एसओजी कानि0 अरुण राठौर  कोतवाली हल्द्वानी कानि0 प्रकाश कार्की  कोतवाली हल्द्वानी शामिल रहे।

 

SSP प्रहलाद मीणा ने कहा कि जनपद नैनीताल में नशे के कारोबार को किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा। नशे के तस्करों पर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और जो भी इसमें संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button