हिन्दी न्यूज़, भीमताल स्थित “द पाम रिजॉर्ट” में देर रात तेज़ साउंड बजाने और शोर शराबा करने पर 27 लोगों के चालान किए गए, जबकि रिजॉर्ट प्रबंधन पर भी कार्रवाई हुई है। इस मामले में नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 05 मार्च की रात रिजॉर्ट में छापा मारने के निर्देश दिए। कार्रवाई के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसओजी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई, जिसने मौके पर दबिश दी।
बताते चलें कि देर रात पुलिस टीम ने क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में “द पाम रिजॉर्ट” भीमताल में छापा मारा। इस दौरान पता चला कि मेरठ की ओम साईं कैमिकल कंपनी के कर्मचारियों द्वारा एक समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें 32 लोग (26 पुरुष व 6 महिलाएं) मौजूद थे। पार्टी में तेज़ आवाज़ में साउंड सिस्टम बजाकर शोर शराबा किया जा रहा था, जिससे आसपास के आवासीय इलाकों में रहने वाले परिवारों और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को परेशानी हो रही थी।
पुलिस कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्रा ने मौके पर ही उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत 26 लोगों पर 250-250 रुपये के चालान किए, जिससे कुल 6,500 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए। इसके अलावा, रिजॉर्ट प्रबंधक पर 83 पुलिस एक्ट के तहत 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
पुलिस ने पार्टी में शामिल सभी लोगों को सख्त चेतावनी दी कि अगर भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई गईं तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नैनीताल पुलिस द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अचानक चेकिंग अभियान जारी है, ताकि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके और शांति व्यवस्था बनी रहे।