नैनीताल, हिंदी न्यूज़ हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव क्षेत्र में हुए गोलीकांड में पुलिस और एसओजी की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना रविवार को जजी के पास हुई, जब एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना पुलिस को मिली।
सूचना मिलते ही एसपी सिटीहल्द्वानी, सीओ सिटी हल्द्वानी,प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी समेत अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके परिजनों को सूचित किया गया
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। विभिन्न टीमों का गठन किया गया और घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई और मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने आरोपी सुमित बिष्ट उर्फ बाली (पुत्र नंदन सिंह, निवासी बैलेजली लॉज, भोटिया पड़ाव, हल्द्वानी) को बसानी क्षेत्र, थाना मुखानी से गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने यह हमला राजनीतिक रंजिश के चलते किया। उसकी पत्नी ने पिछले चुनाव में भाग लिया था, लेकिन हारने के बाद उसे लगातार अपमान झेलना पड़ा। इसी कारण उसने गोलीबारी की यह घटना अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपी सुमित बिष्ट के खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास, बलवा, छेड़छाड़, मारपीट सहित कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ समय-समय पर गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई होती रही है।
पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन UK04AL5092 नंबर की Maruti Fronx को बरामद किया। इसके अलावा एक अवैध तमंचा और 32 बोर का एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया।
एसएसपी नैनीताल ने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को ,₹2500 नगद इनाम देने की घोषणा की।हल्द्वानी पुलिस की त्वरित कार्रवाई से शहर में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।