36 घंटे में वादा पूरा: हत्याकांड के 6 हत्यारों को दबोचा

हरिद्वार:हिन्दी न्यूज़ ,थाना पथरी क्षेत्र में हुए सनसनीखेज राजन हत्याकांड में पुलिस ने महज 36 घंटे के भीतर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने वारदात के बाद आमजन से हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का वादा किया था, जिसे तय समय में पूरा करते हुए पुलिस टीम ने अपराधियों को तमंचों और कारतूस के साथ दबोच लिया।

बताते चलें कि मृतक राजन की हत्या आपसी रंजिश में की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, गोली उसके जांघ में लगी, जिससे अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल खुद मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाया था कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस की 10 टीमों ने दिन-रात कड़ी मशक्कत कर सभी 6 आरोपियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपी जतिन चौधरी ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने स्वीकार किया कि एक साल पहले उत्तराखंडियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने को लेकर उसकी विधायक उमेश कुमार से रंजिश हो गई थी। इसी कारण, उसने पिछले महीने अपने दोस्तों के साथ विधायक कैंप कार्यालय पर फायरिंग भी की थी।

 

राजन हत्याकांड में पुलिस की तेज कार्रवाई से स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि संतुष्ट हैं। उन्होंने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल और उनकी टीम की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की।हरिद्वार पुलिस की इस सफलता ने एक बार फिर दिखा दिया कि अपराध करने वाले कितने भी शातिर क्यों न हों, कानून से बच नहीं सकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button