कलसिया पुल की खस्ता हालत पर विधायक ने जताई चिंता, शीघ्र मरम्मत के दिए निर्देश

हल्द्वानी,हिन्दी न्यूज़ ,हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने आज काठगोदाम स्थित कलसिया पुल का निरीक्षण किया और उसकी खस्ता हालत पर गंभीर चिंता व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि पुल से 17 नट-बोल्ट चोरी हो चुके हैं, जिससे पुल की संरचना कमजोर हो गई है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने इसे प्रशासन की घोर लापरवाही करार दिया और तत्काल मरम्मत की मांग की।

विधायक सुमित हृदयेश ने बताया कि पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण स्थानीय जनता, व्यापारी वर्ग, पर्यटकों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग बाधित होने से यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है, जिससे शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उन्होंने इस स्थिति को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रशासन को शीघ्र समाधान निकालने के निर्देश दिए।

चौंकाने वाली बात यह है कि कलसिया पुल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पुलिस थाना स्थित है, इसके बावजूद पुल से नट-बोल्ट चोरी हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। इस मामले में लापरवाही को लेकर विधायक ने काठगोदाम पुलिस अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और पुल की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए।

विधायक ने कहा कि पुल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वह अपनी विधायक निधि से सीसीटीवी कैमरे लगवाएंगे। इससे भविष्य में चोरी और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरम्मत कार्य में देरी होने पर वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सकें।

विधायक सुमित हृदयेश ने राज्य सरकार से मांग की कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और पुल के स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए। उन्होंने बताया कि यह पुल पिछले तीन वर्षों से केवल अस्थायी रूप में बनाया गया है, जो अपने आप में प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है।

उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को उच्च स्तर पर उठाएंगे और पुल की शीघ्र मरम्मत तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

इस निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य, गिरीश चंद्र पांडेय, सोनू शाह, मनीष गोनी, पंकज बिष्ट, प्रदीप कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button