उत्तराखंड। हिन्दी न्यूज़ ,रामनगर महिला एकता मंच ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में मंच की एक बैठक ग्राम हिम्मतपुर डोटियाल में आयोजित हुई, जिसमें 22 मार्च को लखनपुर चौक से विशाल जुलूस प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंच संयोजक ललिता रावत ने कहा कि सितंबर 2022 में हुए इस जघन्य अपराध में अंकिता भंडारी को “विशेष सेवा” देने के लिए मजबूर किया गया था, लेकिन उसके इनकार करने पर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे उत्तराखंड को झकझोर कर रख दिया था। ललिता रावत ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने साक्ष्यों को नष्ट करने के लिए अपराध स्थल पर बुलडोजर चलवा दिया, जिससे न्याय की प्रक्रिया बाधित हुई।
सरस्वती देवी ने बैठक में कहा कि यह मामला केवल एक लड़की की हत्या का नहीं है, बल्कि उत्तराखंड की लाखों महिलाओं की सुरक्षा और न्याय से जुड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि जब तक इस हत्याकांड की सीबीआई जांच नहीं होती, तब तक न्याय मिलना संभव नहीं है।
बैठक में मौजूद कौशल्या देवी ने बताया कि इस मांग को लेकर महिला एकता मंच 22 मार्च, शनिवार को सुबह 11 बजे लखनपुर चौक से एक विशाल जुलूस प्रदर्शन आयोजित करेगा। उन्होंने क्षेत्र के न्यायप्रिय नागरिकों से अपील की कि वे इस प्रदर्शन में शामिल होकर महिलाओं की सुरक्षा और न्याय की इस लड़ाई को मजबूती दें।
बैठक में कल्पना, प्रीति, लता, दीपा, कविता, सलोनी, भगवती, सुमन, भावना, नीमा, पुष्पा, शांति समेत कई महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक अंकिता हत्याकांड की निष्पक्ष सीबीआई जांच नहीं होती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।