हल्द्वानी। हिंदी न्यूज़,काठगोदाम स्थित कलसिया वैली ब्रिज की सुरक्षा और मरम्मत कार्य के चलते मार्ग बंद होने से हो रही ट्रैफिक समस्याओं को देखते हुए आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) अधिकारियों को निर्देश दिए कि 24 घंटे कार्य कर रविवार (23 मार्च) तक आवागमन हर हाल में सुचारू किया जाए।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता एनएच अनिल कुमार ने बताया कि बेली ब्रिज में नट और कई क्रैश बैरियर गायब होने के कारण यह असुरक्षित हो गया है। इसे रविवार रात तक मरम्मत कर चालू कर दिया जाएगा।
आयुक्त दीपक रावत ने एनएच अधिकारियों को सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। साथ ही ब्रिज पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और नियमित चेकिंग करने का आदेश दिया ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।
उन्होंने कहा कि यह ब्रिज पर्वतीय क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण है और इसके बंद होने से यात्रियों को असुविधा हो रही है। मरम्मत कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।आयुक्त ने बताया कि काठगोदाम से नैनीताल तक सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत पुल का नवनिर्माण प्रस्तावित है। तब तक वैली ब्रिज के माध्यम से यातायात जारी रहेगा।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि मरम्मत कार्य के चलते पुलिस ने वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी है।हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन निर्धारित रूट से गुजरेंगे।पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी-काठगोदाम की ओर आने वाले वाहन रूसी बाईपास व कालाढूंगी मार्ग से आएंगे।
निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, सीओ सिटी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, अधिशासी अभियंता एनएच समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।