नैनीताल, हिन्दी न्यूज,कुमाऊं आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने मंगलवार को नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मॉल रोड सहित अन्य सड़कों की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने मॉल रोड के धंसान वाले हिस्से का बारीकी से निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के अधीक्षण अभियंता ने उन्हें जानकारी दी कि 40 मीटर लंबी सड़क के ट्रीटमेंट के लिए ₹3.49 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है और मरम्मत कार्य प्रगति पर है। इस पर आयुक्त ने निर्देश दिए कि पर्यटन सीजन से पहले यह कार्य हर हाल में पूरा किया जाए, ताकि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानी न हो।
आयुक्त तल्लीताल पहुंचे, जहां उन्होंने नैनीझील के जलस्तर की स्थिति की जानकारी सिंचाई विभाग के अधिकारियों से ली। मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग ने बताया कि इस वर्ष सर्दियों में सामान्य से कम वर्षा होने के कारण झील का जलस्तर थोड़ा कम हुआ है। आयुक्त ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए सिंचाई विभाग को NIH एजेंसी से रिपोर्ट लेने और वैज्ञानिक तरीके से जल स्रोतों का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अप्रैल में ड्रेजिंग कार्य मैन्युअली तरीके से कराने की बात कही।
उन्होंने यह भी बताया कि नैनीझील में छह जल स्रोत (नाले) प्रवाहित होते हैं, जिनकी नियमित सफाई और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए सिंचाई विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए विकास प्राधिकरण से धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।
आयुक्त ने तल्लीताल से मल्लीताल, नैना देवी, पाषाण देवी, फांसी गधेरा तक पैदल दौरा किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि कई स्थानों पर सरकारी एवं निजी भवन सामग्री बेतरतीब तरीके से पड़ी हुई है। उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को 15 दिनों के भीतर सड़क किनारे जमा मलबा और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, उन्होंने नगर में लगे पुराने और जर्जर साइन बोर्ड हटाने के भी निर्देश दिए, ताकि नगर की सुंदरता बनी रहे। सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने कूड़ा-कचरा फैलाने वालों पर चालानी कार्रवाई करने और इसे अभियान के रूप में चलाने के आदेश दिए।
आयुक्त ने नैना देवी मंदिर के सौंदर्यी करण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ₹11.01 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें 16 नई दुकानें भी बनाई गई हैं। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन दुकानों का तत्काल हस्तांतरण किया जाए और सौंदर्यीकरण कार्य दो महीने के भीतर पूरा किया जाए।
ठंडी सड़क के निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग द्वारा पाषाण देवी मंदिर के पास 9 करोड़ की लागत से किए जा रहे पहाड़ी ट्रीटमेंट कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने नगर पालिका को निर्देश दिए कि इस क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था बेहतर की जाए।
आयुक्त ने पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए व्यू प्वाइंट का निरीक्षण किया और उसके बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए। साथ ही, पुलिस विभाग को ठंडी सड़क क्षेत्र में नियमित गश्त करने के निर्देश दिए, जिससे पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके
आयुक्त ने झील में लगाए गए वातन प्रणाली (एयरेशन सिस्टम) का निरीक्षण किया और जिला विकास प्राधिकरण को इस संबंध में आवश्यक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग संजय शुक्ला, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता लोनिवि मनोहर सिंह धर्मशक्तू, अधिशासी अभियंता लोनिवि रत्नेश सक्सेना, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे