हल्द्वानी:हिन्दी न्यूज़ ,गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लागू किए गए नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन और अपराधों के त्वरित अनावरण के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलों को आधुनिक मोबाइल फोरेंसिक वैन प्रदान की गई हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस बहुउद्देशीय भवन, हल्द्वानी से अत्याधुनिक मोबाइल फोरेंसिक वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मोबाइल फोरेंसिक वैन की मदद से अपराध स्थलों की गहन जांच, वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन और विश्लेषण कार्यों में तेजी आएगी, जिससे न्यायिक प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी।
यह मोबाइल फोरेंसिक वैन अपराध अनुसंधान के लिए स्पेशलाइज्ड किट और आधुनिक तकनीकों से लैस है, जिसमें शामिल हैं, क्राइम सीन प्रोटेक्शन किट – अपराध स्थल को सुरक्षित रखने और साक्ष्यों को संरक्षित करने के लिए।, फिंगरप्रिंट किट – घटनास्थल पर मौजूद फिंगरप्रिंट एकत्र करने और विश्लेषण करने हेतु।ब्लड एंड सिमन डिटेक्शन किट – खून और अन्य जैविक साक्ष्यों की पहचान के लिए।हाई इंटेंसिटी फोरेंसिक लाइट – अंधेरे या कम रोशनी में साक्ष्य खोजने में सहायक।एविडेंस कलेक्शन किट घटनास्थल से भौतिक और जैविक साक्ष्य संकलन के लिए।नारकोटिक्स, डीएनए और एक्सप्लोसिव डिटेक्शन किट – नशीले पदार्थों, विस्फोटकों और जैविक प्रमाणों की जांच के लिए।
यह वाहन फोरेंसिक विशेषज्ञता से लैस होकर पुलिस अनुसंधान प्रक्रिया को सशक्त बनाएगा और अपराधों के त्वरित अनावरण में अहम भूमिका निभाएगा।इस मोबाइल फोरेंसिक वैन को संचालित करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों की टीम तैनात की गई है, जिसमें शामिल हैं उपनिरीक्षक (फोरेंसिक साइंस में प्रशिक्षित) हेड कांस्टेबल,कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल
वाहन को रवाना करने के अवसर पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रभारी फोरेंसिक सैल से आधुनिक उपकरणों की कार्यक्षमता और उपयोगिता की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि इस वाहन को हमेशा ऑपरेशनल स्थिति में रखा जाए ताकि किसी भी आपराधिक घटना की स्थिति में तुरंत मौके पर पहुंचकर वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन किया जा सके।इस अवसर पर फोरेंसिक सैल प्रभारी त्रिवेणी प्रसाद, परिवहन शाखा प्रभारी सतीश चंद्र पाठक, अन्य अधिकारीगण और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
इस पहल से नैनीताल पुलिस की जांच प्रक्रिया और अधिक वैज्ञानिक, प्रमाणिक और प्रभावी होगी, जिससे अपराधों के अनावरण में तेजी आएगी और न्याय प्रणाली को मजबूती मिलेगी।