गरमपानी। हिन्दी न्यूज़ आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय, गरमपानी के छात्रों ने एक बार फिर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय में अध्ययनरत भाई-बहन हुनैन सिद्दीकी और आयत सिद्दीकी ने जवाहर नवोदय विद्यालय, गंगरकोट (सुयालबाड़ी) की प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। हुनैन का चयन नवीं कक्षा के लिए हुआ, जबकि आयत ने छठी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
इस सफलता पर आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय में खुशी का माहौल है। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों ने मेधावी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं। विद्यालय के प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी ने कहा, “सच्ची मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। हुनैन और आयत की यह उपलब्धि सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है।”
हुनैन सिद्दीकी और आयत सिद्दीकी न केवल पढ़ाई में अव्वल हैं, बल्कि सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी उनकी विशेष रुचि रही है। दोनों छात्र मार्शल आर्ट कराटे में भी निपुण हैं। हुनैन सिद्दीकी को ग्रीन बेल्ट प्राप्त है, जबकि आयत सिद्दीकी को यलो बेल्ट हासिल है। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों ने गर्व जताया है।
हुनैन और आयत के पिता शकील सिद्दीकी, जो कि राजकीय इंटर कॉलेज (GIC) भुजान में प्रवक्ता हैं, ने बच्चों की सफलता का श्रेय उनके परिश्रम और विद्यालय के मार्गदर्शन को दिया। माता, जो कि एक गृहिणी हैं, ने भी विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय में पढ़ाई का उच्चस्तरीय माहौल मिलता है, जिसके कारण हमारे बच्चों ने यह सफलता प्राप्त की।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकगणों ने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ हुनैन और आयत की नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय की सफलता है। अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षण स्तर की सराहना की और कहा कि विद्यालय प्रबंधन का मार्गदर्शन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में हुनैन और आयत की सफलता से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। विद्यालय प्रशासन ने आशा जताई कि भविष्य में भी उनके छात्र इसी तरह जिले और प्रदेश का नाम रोशन करते रहेंगे।