हल्द्वानी।हिन्दी न्यूज़ काठगोदाम थाना क्षेत्र के खेड़ा इलाके में हुई ज्वेलरी चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए सभी गहने बरामद कर लिए हैं। चोरों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि चोरी के बाद पकड़े जाने के डर से उन्होंने गहनों को गोलानदी के पास जंगल में गड्ढा खोदकर छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बताते चलें की 8 मार्च 2025 को अजीम खान पुत्र वहीद खान, निवासी देवला तल्ला, पजाया, कुँवरपुर चौराहा, थाना काठगोदाम, जनपद नैनीताल, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 6 मार्च को अपने परिवार के साथ नवाबगंज, बरेली गए थे। जब वे 8 मार्च को लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था, सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का लॉक भी टूटा था। जांच करने पर पाया गया कि अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी हो चुका था। इस शिकायत के आधार पर एफआईआर अज्ञात दर्ज की गई। जांच की जिम्मेदारी उप-निरीक्षक मनोज कुमार को सौंपी गई।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी को विशेष जांच दल गठित करने के निर्देश दिए। इसके तहत थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया।
टीमों ने अपराध स्थल और आसपास के संभावित ठिकानों पर करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। इसी दौरान 27 मार्च 2025 को पुलिस ने तीन संदिग्धों को देवला तल्ला पजाया कुंवरपुर चौराहा, काठगोदाम से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि चोरी की योजना एक दिन पहले बनाई गई थी। उन्होंने पहले घर की रेकी की और देखा कि परिवार बाहर गया हुआ है। 7 मार्च की रात करीब 11:30 बजे उन्होंने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी से सारे गहने चोरी कर लिए। पकड़े जाने के डर से वे तुरंत भागे और गोलानदी के पास जंगल में गड्ढा खोदकर चोरी का सामान छिपा दिया।
चोरों ने सोचा कि कुछ दिन बाद मामला शांत हो जाएगा, लेकिन जैसे ही वे गहने निकालने पहुंचे, पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। एसएसपी नैनीताल ने 100% बरामदगी और मामले के त्वरित खुलासे पर पुलिस टीम की सराहना करते हुए 2500 के इनाम की घोषणा की।
गिरफ्तार आरोपीयों के नाम देवेंद्र थापा उर्फ राहुल थापा (20 वर्ष) पुत्र लाल सिंह थापा, निवासी करायल फूलचौड़, थाना हल्द्वानी।उज्जवल सिंह परगाई (22 वर्ष) पुत्र नंदन सिंह परगाई, निवासी जीतपुर नेगी प्रेम विहार, थाना हल्द्वानी। संदीप कुमार (20 वर्ष) पुत्र नंद किशोर, निवासी कृष्णा फार्म हाउस के सामने, देवलचौड़ चौराहा, हल्द्वानी। जिनके पास से सोने का रानी हार (22 कैरेट),चौकर हार (22 कैरेट)सोने की नथ (22 कैरेट)सोने के 2 टॉप्स चांदी की पायल,चांदी की नजरी,चांदी का नोट,पैन कार्ड बरामद हुए।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक सिंह बिष्ट,उप-निरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी चौकी खेड़ा उपनिरीक्षक फिरोज आलम साइबर सेल उप-निरीक्षक अरुण सिंह राणा प्रभारी चौकी दमुवाढूंगा,कांस्टेबल भानु प्रताप काठगोदाम,कांस्टेबल अशोक रावत काठगोदाम,कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह काठगोदाम,कांस्टेबल प्रेम प्रकाश,काठगोदाम,कांस्टेबलटीकारामकाठगोदाम,कांस्टेबल अरविंद बिष्ट (सर्विलांस, एसओजी) मौजूद रहे।
पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों का विश्वास बढ़ा है। एसएसपी नैनीताल ने भविष्य में भी इसी तरह की तत्परता और सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।