स्टंटबाजों और लापरवाह चालाको पर नैनीताल पुलिस की सख्ती, भारी जुर्माना और वाहन सीज

नैनीताल।हिन्दी न्यूज़ सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में सघन चेकिंग अभियान जारी है। इसी क्रम में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

मुखानी थाना क्षेत्र में एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी कि एक कार (UP85AR0467) में कुछ युवक स्टंटबाजी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुखानी ने आम्रपाली चौकी प्रभारी अवनीश मौर्य को सतर्क किया। चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन वाहन तेज रफ्तार में खतरनाक स्टंट करते हुए आगे बढ़ता रहा। बैरियर पर पुलिस ने कार को रोका, जिसमें चालक सलीम पुत्र अशरफ निवासी टांडा, रामपुर सहित पांच युवक सवार थे।जांच करने पर पता चला कि वाहन के कागजात उपलब्ध नहीं थे और उसमें सवार युवक खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहे थे। मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर दिया गया।

इसके अलावा, सभी युवकों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई।पुलिस टीम मे उप निरीक्षक अवनीश कुमार ,कांस्टेबल कुंदन, कांस्टेबल विनोद शामिल रहे।

और वहीं कालाढूंगी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दो बुलेट बाइक को सीज किया। इन बुलेट बाइकों में रेट्रो साइलेंसर लगाए गए थे और पटाखे फोड़ते हुए वाहन चलाए जा रहे थे। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए इन वाहनों को सीज कर दिया।

पर्यटन सीजन के चलते नैनीताल पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक, 540 लापरवाह वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। 16 वाहनों को सीज किया गया। 9 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। 2 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया।

नैनीताल पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और स्टंटबाजी से बचें। पुलिस का कहना है कि नियमों का पालन करने से न केवल चालक सुरक्षित रहेंगे बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोग भी सुरक्षित रहेंगे। “खतरनाक करतब (स्टंट) आपको अस्पताल भेज सकता है और जेल भी भेज सकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button