हल्द्वानी उत्तराखंड,हिन्दी न्यूज़ सरकार द्वारा संचालित “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) जनपद नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों व SOG टीम को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में नितिन लोहनी, क्षेत्रा धिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में राजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी व संजीत राठौड़, प्रभारी SOG हल्द्वानी के नेतृत्व मे पुलिस व SOG टीम द्वारा एक बड़ी सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस टीम द्वारा तीनपानी बाईपास पानी की टंकी के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 50 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए, जिनमें शामिल हैं।
इसके बाद दोनों आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और उनके विरुद्ध थाना हल्द्वानी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपीयों मे अब्दुल शमी उम्र 25 वर्ष पुत्र मौ. यामीन, निवासी लाइन नंबर 08, सरताज कबाड़ी के पीछे, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल रिजवान खान उर्फ चीपड़ उम्र 27 वर्ष पुत्र अफसर खान, निवासी इंद्रानगर, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक प्रेमराम विश्वकर्मा (चौकी इंचार्ज, मंडी),उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ प्रभारी, SOG,हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव SOG,कांस्टेबल संतोष बिष्ट SOG,कांस्टेबल चंदन सिंह SOG कांस्टेबल ललित मेहरा (थाना हल्द्वानी) शामिल रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि जनपद नैनीताल में नशे के सौदागरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस विभाग निरंतर अभियान चला कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कस रहा है।
यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” को सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है और भविष्य में भी ऐसे कड़े कदम उठाए जाएंगे ताकि उत्तराखंड को नशामुक्त बनाया जा सके।