हरिद्वार:हिन्दी न्यूज़,जनपद हरिद्वार में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटी ने ही अपने पति के साथ मिलकर अपने पिता के घर में लाखों की चोरी को अंजाम दिया। हरिद्वार पुलिस ने इस सनसनीखेज चोरी का खुलासा करते हुए पति-पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 60 लाख नकद, कीमती आभूषण, महंगे बॉडी सप्लीमेंट के डिब्बे और घटना में प्रयुक्त पंजीकृत कार (i20) बरामद की है।
घटना हरिद्वार के एक प्रतिष्ठित कारोबारी परिवार से जुड़ी है। कुछ दिन पहले परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से बड़ी मात्रा में नकदी और ज्वेलरी चोरी हो गई है। पुलिस ने मौके की छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया।
जांच में जो सच सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया। पुलिस के मुताबिक इस चोरी की साजिश कारोबारी की बेटी ने अपने पति के साथ मिलकर रची थी। दोनों ने अपने एक अन्य साथी की मदद से घर में सेंध लगाई और सोने-चांदी के आभूषणों के साथ बड़ी मात्रा में नकदी चुरा ली।
पुलिस ने इस मामले में पति-पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान इस प्रकार है आरोपी महिला (बेटी),उसका पति (दामाद),एक अन्य साथी, जिसने वारदात में लॉजिस्टिक सहायता दी
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपियों के पास से,₹60 लाख की नकदी,सोने-चांदी के जेवरात,महंगे हेल्थ सप्लीमेंट्स के डिब्बे चोरी में प्रयुक्त कार (i20)बरामद की गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में पारिवारिक आपसी तनाव और लालच मुख्य कारण रहे। फिलहाल तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की गहराई से जांच जारी है।
हल्द्वानी नैनीताल वनभूलपुरा पुलिस ने 12 घंटे में चोरी का किया खुलासा, लाखों के जेवरात और नगदी के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार
हल्द्वानी: थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात को पुलिस ने महज 12 घंटे में सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण, नगदी और अन्य सामान बरामद किया है।
बताते चलें की दिनांक 14 अप्रैल 2025 को रेशमा पत्नी यासीन, निवासी लाइन नंबर 17, आजाद नगर, बनभूलपुरा, ने थाना पुलिस को तहरीर दी थी कि 13 अप्रैल की रात उनके घर से दो मोबाइल फोन, उनकी बहन का पर्स जिसमें एक जोड़ी सोने की झुमकी, सोने की अंगूठी, चांदी की पायल, ₹5000 नगद और जरूरी दस्तावेज थे, चोरी कर लिए गए।पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीकृत किया।
इस गंभीर घटना को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र को विशेष टीम गठित कर शीघ्र मामले के खुलासे के निर्देश दिए।थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में टीम ने तत्परता दिखाते हुए CCTV फुटेज, पूछताछ और तकनीकी सुरागों के आधार पर जांच शुरू की।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त शाहिद उर्फ बउवा, पुत्र शेख असगर, उम्र 20 वर्ष, निवासी चैनल गेट, पप्पू का बगीचा, थाना बनभूलपुरा, मूल निवासी सगौली, जिला मोतिहारी (बिहार) को गौला पार्किंग टिप्पर के पास से चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक जगवीरसिंह कांस्टेबल मोहम्मद यासीन,कांस्टेबल लक्ष्मण
एसएसपी मीणा ने टीम की तत्परता और सूझबूझ की सराहना करते हुए कहा कि शहर में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। भविष्य में भी पुलिस इसी तरह चौकसी बरतेगी।