महिलाओं का शराब विरोधी आंदोलन तेज, सीएम की घोषणा के बावजूद जारी है बिक्री

मालधन (नैनीताल), हिन्दी न्यूज़ महिला एकता मंच के बैनर तले मालधन में खोली गई शराब की दुकान के खिलाफ महिलाओं का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। 16 अप्रैल से प्रारंभ हुए अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिलाओं ने एक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों से आंदोलन में जुड़ने की अपील की।

धरना स्थल पर एकत्र महिलाओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हालिया घोषणा की ओर ध्यान दिलाया, जिसमें उन्होंने महिलाओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रदेश में नई शराब की दुकानें न खोलने की बात कही थी। आंदोलनकारी महिलाओं का कहना है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद मालधन में शराब की दुकान खुलेआम चल रही है, जो सरकार की नीयत पर सवाल खड़े करती है।

महिलाओं ने पूछा कि जब मुख्यमंत्री ने स्वयं नई दुकानों पर रोक लगाने की बात कही थी, तो मालधन में शराब कैसे बिक रही है? उन्होंने मुख्यमंत्री से स्पष्ट करने को कहा कि राज्य सरकार वे चला रहे हैं या शराब माफिया।

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता भगवती आर्य ने कहा कि मालधन की जनता ने सरकार से प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं मांगी थीं—जैसे कि एक्सरे, अल्ट्रासाउंड मशीनें और डॉक्टरों की नियुक्ति—लेकिन सरकार ने जनता की मांगों को नजरअंदाज कर शराब की दुकान खोल दी। उन्होंने कहा, “हम मालधन को शराब में डूबने नहीं देंगे। यदि सरकार ने दुकान बंद नहीं की तो जनता स्वयं आगे आकर उसे बंद करने को मजबूर होगी।”

देवी आर्य ने कहा कि मालधन की महिलाएं नशे के खिलाफ पूरी तरह से संगठित हैं और यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक शराब की दुकान बंद नहीं कर दी जाती। उन्होंने दो टूक कहा, “जनता का नशा नहीं, इलाज दो” अभियान अब थमने वाला नहीं है।

विनीता टम्टा ने जानकारी दी कि 16 अप्रैल को मालधन नंबर 6 स्थित स्कूल से दोपहर 3 बजे एक जुलूस निकालकर शराब की दुकान के समक्ष धरना दिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में आंदोलन में भाग लें और मालधन को नशे के खिलाफ एक मिसाल बनाएं।

धरना और जनसंपर्क अभियान में सावित्री देवी, मंजू, सरिता, शिवानी, गंगा देवी, रजनी, कौशल्या, सरस्वती जोशी, बीना, पूजा, कमला, नीतू समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं। सभी ने एकजुट होकर शराब के खिलाफ निर्णायक संघर्ष की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button