हल्द्वानी,हिन्दी न्यूज़, उत्तराखंड के लालकुआं क्षेत्र में वन्यजीवों के लिए एक बार फिर बड़ा खतरा सामने आया है। तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज क्षेत्र में एक 20 वर्षीय नर हाथी की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब हाथी रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। घटना के बाद वन विभाग और रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया।
हादसे की खबर मिलते ही उप प्रभागीय वन अधिकारी (SDO) अनिल जोशी सहित वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मौके पर पशु चिकित्सकों का एक विशेष पैनल बुलाया गया है, जो मृत हाथी का पोस्टमार्टम कर रहा है।
वन अधिकारियों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि हाथी की मौत ट्रेन से टकराने की वजह से हुई है। अब यह जांच की जा रही है कि हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड कितनी थी और क्या रेलवे को वन्यजीवों की मौजूदगी की जानकारी दी गई थी या नहीं।
इस हादसे ने एक बार फिर से जंगलों से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइनों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या रेलवे और वन विभाग के बीच कोई कोऑर्डिनेशन नहीं है? क्या वन्यजीवों के लिए अंडरपास या अलर्ट सिस्टम नहीं होना चाहिए?
स्थानीय ग्रामीणों और वन्यजीव प्रेमियों ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे ट्रैक पर चेतावनी बोर्ड, गति सीमा और इलेक्ट्रॉनिक अलर्ट सिस्टम लगाने की मांग की है।
मानसून से पहले हल्द्वानी नगर निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान,
हल्द्वानी (नैनीताल)। आगामी मानसून सीजन को देखते हुए हल्द्वानी नगर निगम ने सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कमर कस ली है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की, जिसकी अगुवाई खुद नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने की। ऋचा सिंह ने झाड़ू उठाकर सफाई कर्मियों के साथ सड़कों पर उतरकर न केवल सफाई की, बल्कि नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति गंभीर रहने का संदेश भी दिया।
नगर आयुक्त ने सफाई अभियान की शुरुआत कालूसिद्ध मंदिर क्षेत्र से की और मुखानी चौराहा होते हुए सिंधी चौराहे तक पैदल चलकर जगह-जगह सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नालियों में जमी गंदगी को हटाने और उनके आसपास की झाड़ियों को साफ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या न हो, इसके लिए शहर की सभी प्रमुख और छोटी-बड़ी नालियों की सफाई की जा रही है।
ऋचा सिंह ने स्थानीय लोगों से भी सफाई अभियान में भागीदारी की अपील करते हुए कहा, “नगर निगम अकेले स्वच्छता का लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकता। जब तक नागरिक भी इसमें अपनी भूमिका नहीं निभाएंगे, तब तक बदलाव संभव नहीं है। हम सभी को मिलकर अपने शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट बनाना है।”
नगर निगम के इस अभियान में सभी जोन के सफाई निरीक्षक, सफाई कर्मचारी, वार्ड अधिकारी और अन्य कर्मचारी भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। निगम प्रशासन ने आगामी एक महीने तक इस विशेष अभियान को चरणबद्ध तरीके से चलाने का निर्णय लिया है, ताकि मानसून आने से पहले शहर की पूरी सफाई सुनिश्चित की जा सके।
नगर निगम ने इस अभियान को “स्वच्छ हल्द्वानी, सुरक्षित हल्द्वानी” का नाम दिया है। इसके तहत न सिर्फ नालियों और सड़कों की सफाई की जाएगी, बल्कि कचरा निस्तारण, जलभराव वाले क्षेत्रों की पहचान और वहां स्थायी समाधान पर भी काम किया जाएगा।