फर्जी आधार कार्ड व खतौनी लगाकर आरोपी को जमानत दिलाने वाला गिरफ्तार ।

नैनीताल, हिंदी न्यूज़,थाना तल्लीताल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे अधिवक्ता को गिरफ्तार किया है, जिसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक अभियुक्त की जमानत करवाई थी। यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के उस सख्त आदेश के क्रम में की गई है, जिसमें समस्त थाना प्रभारियों को अधिकतम निरोधात्मक कार्रवाई करने व वांछित अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस दिशा में पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नैनीताल श्री प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रमेश बोहरा के नेतृत्व में टीम द्वारा कार्यवाही की गई।

इससे पूर्व एक अभियुक्त राहुल गर्ग को फर्जी जमानत के जरिए जेल से छुड़ाया गया था। इस संबंध में थाना तल्लीताल में  मामला दर्ज किया गया था।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रविंद्रपाल सिंह पुत्र बलबीर सिंह है, जो कल्याणसिंह मोहल्ला ढ़िकौला, थाना मवाना, जनपद मेरठ (उत्तर प्रदेश) का निवासी है। आरोपी पेशे से अधिवक्ता है। पुलिस जांच में सामने आया कि रविंद्रपाल सिंह ने अपनी फोटो लगाकर शंकर राम पुत्र धनी राम निवासी मोहिद्दीनपुर, मेरठ के नाम से फर्जी आधार कार्ड तैयार किया और असली खतौनी लगाकर अदालत में अभियुक्त राहुल गर्ग की जमानत करवाई।

पुलिस के अनुसार, आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था, जिससे गिरफ्तारी में बाधा आ रही थी। लेकिन अथक प्रयासों के बाद 13 अप्रैल 2025 को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार नैनीताल भेज दिया गया।

गिरफ्तारी टीम में एसओ रमेश सिंह बोहरा,उपनिरीक्षक सतीश उपाध्याय,कांस्टेबल धर्मेंद्र साहनी शामिल रहे।पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। साथ ही इससे न्यायिक प्रणाली में फर्जीवाड़े के मामलों पर सख्त नियंत्रण की दिशा में भी स्पष्ट संदेश जाता है।

,नैनीताल पुलिस का नशे पर वार जारी, चोरगलिया पुलिस ने 105 पाउच अवैध शराब के साथ एक तस्कर को दबोचा,

नैनीताल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत जिलेभर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में लगातार सफलता मिल रही है। इसी अभियान के तहत चोरगलिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 105 पाउच कच्ची अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष चोरगलिया  राजेश जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्यवाही की।

पुलिस की नियमित चेकिंग के दौरान चोरगलिया क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति को रोका। पूछताछ व तलाशी के दौरान उसके पास से 105 पाउच कच्ची अवैध शराब बरामद की गई। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान जगदीश सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी ग्राम ढौराडाम नजीबाबाद, थाना किच्छा, जिला ऊधम सिंह नगर के रूप में हुई है। अभियुक्त की उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है।

चोरगलिया थाना पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मे हेड कांस्टेबल जगदीश सिंह,कांस्टेबल भारतभूषण,कांस्टेबल चालक दिनेश शामिल रहे।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि नशे के कारोबार के खिलाफ यह अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा। जनपद नैनीताल को नशा मुक्त बनाना पुलिस की प्राथमिकता है और इसके लिए प्रत्येक थाना स्तर पर लगातार निगरानी व कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button