एसपी सिटी ने अवैध मदरसा जांच ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को किया ब्रीफ, शालिनता का पढ़ाया पाठ

हल्द्वानी, हिन्दी न्यूज़ शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अवैध रूप से संचालित मदरसों के विरुद्ध नियोजित कार्रवाई को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आज एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र द्वारा पुलिस कर्मियों को विशेष ब्रीफिंग दी गई। यह ब्रीफिंग आगामी 13 व 14 अप्रैल को थाना वनभूलपुरा क्षेत्र में प्रस्तावित अवैध मदरसों के सत्यापन एवं सीलिंग कार्यवाही के मद्देनज़र आयोजित की गई।

एसपी सिटी ने ब्रीफिंग में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वे पूरी मुस्तैदी एवं सतर्कता के साथ ड्यूटी करें तथा स्थानीय जनता के साथ शालीन एवं संवेदनशील व्यवहार बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं जवान निर्धारित प्रक्रिया और कानूनी मानकों का पालन करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी या कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।

इस अवसर पर ब्रीफिंग में सिटी मजिस्ट्रेट श्री ए.पी. बाजपेई, नगर आयुक्त श्रीमती ऋचा सिंह, सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी श्री राजेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही है और इसका उद्देश्य केवल अवैध निर्माणों की पहचान और नियमन है। अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा शांति एवं सहयोग बनाए रखने की अपील की है।

नगर प्रशासन और पुलिस विभाग की इस संयुक्त तैयारी से यह स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी इसी तरह की कार्यवाही की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button