महिला एकता मंच का एलान”नशा रहित समाज की ओर बढ़ेंगे कदम, शराब की दुकान बंद करो या विरोध झेलो”

मालधन (नैनीताल), हिन्दी न्यूज़, उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में नई शराब की दुकानों को खोलने पर रोक लगाए जाने की घोषणा को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए आदेशों पर सवाल उठाते हुए महिला एकता मंच ने इसे “फर्जी और दिखावटी” करार दिया है। साथ ही ‘नशा रहित इलाज दो’ अभियान को और तेज़ करने की घोषणा की गई है।

महिला एकता मंच की संयोजक ललिता रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशों को दो दिन बीत जाने के बावजूद मालधन क्षेत्र में शराब की दुकानें बदस्तूर खुली हुई हैं और शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का महिला संगठन इस गंभीर मुद्दे पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है और मानसिक रूप से दिवालिया हो चुका है। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से महिलाएं लगातार धरने पर बैठी हैं, परंतु भाजपा महिला मोर्चा कभी उनके समर्थन में नहीं आया। इसके उलट, मुख्यमंत्री की घोषणा का पालन हुए बिना ही मिठाई बांटी जा रही है और फोटोज़ वायरल की जा रही हैं।

मंच की सदस्य पुष्पा ने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस स्थान पर मालधन के वार्ड नंबर 6 में शराब की दुकान खोली गई है, वह जगह भाजपा की एक महिला नेत्री की है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बावजूद दुकान पर ताला नहीं लगा।

सरस्वती जोशी ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “भाजपा अब शराब माफियाओं की पार्टी बन चुकी है। समाज को नशे की गर्त में धकेल कर यह सरकार सिर्फ पैसा कमाने में लगी है। महिलाओं को अब चुप नहीं बैठना चाहिए और भाजपा का साथ छोड़कर अपने अधिकारों के लिए आगे आना चाहिए।”

महिला मंच की सदस्य भगवती आर्य ने स्थानीय समस्याओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि मालधन की जनता अस्पताल में इलाज और स्वास्थ्य सेवाओं की मांग कर रही है, लेकिन सरकार की प्राथमिकता शराब की बिक्री से मुनाफा कमाना बन चुकी है। उन्होंने बताया कि केवल एक दुकान से साल भर में दो करोड़ रुपए की शराब बेचने का लक्ष्य रखा गया है, जो यह दर्शाता है कि प्रतिदिन लगभग 80 हजार रुपए की शराब बेची जाएगी—यह सीधे तौर पर जनता की जेब पर डाका है।

विनीता टम्टा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि मुख्यमंत्री ने शराब की दुकान बंद करने के अपने वादे को पूरा नहीं किया, तो महिलाएं भाजपा के जनप्रतिनिधियों का सामाजिक बहिष्कार करेंगी और हर स्तर पर विरोध दर्ज करेंगी।

महिला एकता मंच ने ऐलान किया है कि आगामी 15 अप्रैल को पूरे मालधन क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा और 16 अप्रैल से मालधन नंबर 6 की शराब दुकान पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button