बुलेट चोरी का खुलासा: शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की चोरी की बाइक

नैनीताल, हिन्दी न्यूज ,काठगोदाम क्षेत्र में बुलेट चोरी की वारदात का पुलिस ने सफल अनावरण कर लिया है। नैनीताल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरगलिया वाईपास रोड से एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से चोरी हुई बुलेट बाइक भी बरामद कर ली है।

बताते चलें कि दिनांक 28 मार्च  की शाम को वासिफ खान पुत्र नाजिम रजा खान निवासी कल्सिया पुल, मिर्जा कम्पाउंड, काठगोदाम, नैनीताल ने अपनी काली रंग की बुलेट (UK06 BC-9938) अपनी दुकान ‘युवराज कम्युनिकेशन’ के पास खड़ी की थी। कुछ समय बाद जब वह वापस लौटे तो बाइक वहां से गायब थी। बाइक चोरी की इस घटना की शिकायत वादी द्वारा 11 अप्रैल को थाना काठगोदाम में दर्ज कराई गई।वादी की तहरीर के आधार पर थानाध्यक्ष  दीपक सिंह बिष्ट द्वारा थाना काठगोदाम में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच का जिम्मा उपनिरीक्षक दिलीप कुमार को सौंपा गया।

थानाध्यक्ष द्वारा एक विशेष पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, स्थानीय लोगों से पूछताछ की और मुखबिरों को सक्रिय किया। गहन छानबीन के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी और चोरी की इस वारदात में संलिप्त आरोपी  को चोरगलिया वाईपास रोड से चोरी की बुलेट के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, निशुतोष सिंह भण्डारी पिता का नाम: मनोज सिंह भण्डारी निवासी, इन्द्रानगर 2, बिन्दुखत्ता, लालकुआं, जिला नैनीताल

इस मामले का खुलासा करने में थाना काठगोदाम की पुलिस टीम की त्वरित और सतर्क कार्रवाई काबिले तारीफ रही। टीम में शामिल अधिकारी, थानाध्यक्ष  दीपक सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार, कांस्टेबल  भानु प्रताप, कांस्टेबल, गोपाल कोहली ।स्थानीय लोगों ने नैनीताल पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी इस तरह की घटनाओं पर पुलिस इसी तत्परता से अंकुश लगाएगी।

नैनीताल पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान तेज़, भीमताल में चरस तस्कर गिरफ्तार

भीमताल,उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के तहत नैनीताल पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में बीते शुक्रवार को भीमताल थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चरस तस्कर को धर दबोचा।

एसएसपी नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद भर में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। उन्हीं निर्देशों के अनुपालन में एसपी क्राइम ट्रैफिक डॉ. जगदीश चन्द्र एवं क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जब पुलिस टीम सलड़ी चौकी क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक स्कूटी (UK04AG8413) पर सवार व्यक्ति को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 103 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संदीप कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी जून स्टेट, भीमताल (जनपद नैनीताल) के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है।

पुलिस ने उसके खिलाफ थाना भीमताल में मुकदमा  एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी (UK04AG8413) को भी जब्त कर लिया गया है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम मे उप निरीक्षक गगनदीप सिंह,कांस्टेबल संजय नेगी,कांस्टेबल राहुल सिंह राणा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button