देवप्रयाग (टिहरी गढ़वाल),हिन्दी न्यूज़,उत्तराखंड में एक बार फिर तेज रफ्तार और पहाड़ी रास्तों की खतरनाक मिलन ने चार जिंदगियों को असमय ही काल के गाल में समा दिया। देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में चमोली जिले के चार युवकों की मौत हो गई। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चमोली जिले से पांच लोग एक नई महिंद्रा थार गाड़ी में सवार होकर देवप्रयाग की ओर आ रहे थे। सुबह लगभग 5 बजे के आसपास कीर्तिनगर थाना क्षेत्र के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि सभी मृतक युवक चमोली जिले के रहने वाले हैं और आपस में मित्र हैं। इनकी उम्र 22 से 30 वर्ष के बीच है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक युवक की जल्द ही शादी होने वाली थी और सभी मित्र मिलकर विवाह से पहले घूमने निकले थे।
गाड़ी में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे SDRF की मदद से खाई से निकालकर 108 एम्बुलेंस द्वारा श्रीनगर बेस अस्पताल पहुंचाया गया है। डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है।
हादसे की जानकारी मिलते ही कीर्तिनगर कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू टीम ने खाई में उतरकर शवों को बाहर निकाला। हादसे की जगह काफी दुर्गम और खतरनाक थी, जिससे राहत कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्राथमिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और मोड़ पर गाड़ी का संतुलन खोना बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
चार युवकों की अचानक मौत की खबर से उनके गांवों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है। जिन घरों में कुछ ही दिनों बाद शादी की शहनाइयां बजने वाली थीं, वहां अब चीत्कार गूंज रही है।
प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि पहाड़ी क्षेत्रों में सावधानी से वाहन चलाएं, खासकर सुबह और रात के समय जब दृश्यता कम होती है। हादसों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है और इसके पीछे अधिकतर मामलों में लापरवाही या तेज रफ्तार पाई गई है।