शराब की दुकान के खिलाफ उग्र विरोध, 3 मई से चक्का जाम और धरने की चेतावनी

रामनगर,हिंदी न्यूज़ मालधन गोपाल नगर में खोली गई शराब की दुकान को बंद कराने, क्षेत्र में बढ़ते नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति सुधारने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों का आक्रोश चरम पर है। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने रामनगर विधायक और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि 2 मई तक इन मांगों का समाधान नहीं किया गया, तो 3 मई से शराब की दुकान के सामने अनिश्चितकालीन धरना और चक्का जाम किया जाएगा।

ज्ञापन में कहा गया है कि अनुसूचित जाति बहुल मालधन क्षेत्र में नशाखोरी दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। स्कूल जाने वाले बच्चे, युवा, यहां तक कि वृद्धजन भी नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में सरकार से नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इसके उलट गोपाल नगर नं. 6 में अंग्रेजी शराब का ठेका खोल दिया गया। इससे न सिर्फ सामाजिक वातावरण खराब हो रहा है, बल्कि बच्चों के भविष्य पर भी गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

शराब की यह दुकान पहले हाथी डगर के लिए स्वीकृत थी, लेकिन अधिक मुनाफा कमाने की लालसा में इसे नियमों को ताक पर रखकर मालधन गोपाल नगर में खोल दिया गया। इस निर्णय से क्षेत्र की जनता, विशेष रूप से महिलाएं बेहद आक्रोशित हैं। महिलाओं ने कहा कि यह कदम जन भावनाओं के खिलाफ है और इससे समाज में अपराध और नशे की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 12 अप्रैल को प्रदेश में जन विरोध के कारण खोली गई नई शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया था। इसके बावजूद मालधन गोपाल नगर की शराब की दुकान अभी तक बंद नहीं की गई है, जो सरकार के आदेशों की खुली अवहेलना है।

क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय स्थिति पर भी नाराजगी जताई। 40 हजार की आबादी वाले मालधन क्षेत्र में एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मौजूद है, लेकिन वहां आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं जैसे एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ऑपरेशन, प्रसव और 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। डंप पड़ी एक्सरे मशीन को शुरू करने, सर्जन, निश्चेतक, बाल रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की मांग भी ज्ञापन में की गई।

इस विरोध प्रदर्शन में महिला एकता मंच की ललिता रावत, सरस्वती जोशी, कौशल्या, देवी, रंजनी, पूजा, तुलसी जोशी, हेमा, ग्राम प्रधान पुष्पा देवी, समाजवादी लोक मंच के गिरिश आर्य, जमन आर्य, किसान संघर्ष समिति के ललित उप्रेती, महेश जोशी, शंकर लाल आर्य, रामबहादुर और उत्तराखंड जन मंच के महेंद्र कुमार आर्य, जय प्रकाश समेत कई लोग शामिल हुए।

सभी संगठनों ने प्रशासन को दो टूक शब्दों में चेताया है कि यदि सरकार ने 2 मई तक मांगे पूरी नहीं कीं, तो 3 मई से शराब की दुकान के सामने दिन-रात का धरना और चक्का जाम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button