मथुरा,हिंदी न्यूज़ , उत्तराखंड में लागू समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के मद्देनज़र शनिवार को मथुरा के होलीगेट स्थित उर्वशी मार्केट में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में शहर के विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। चर्चा का केंद्र बिंदु था– भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रचारित ‘एक देश-एक कानून’ का नारा, और इससे जुड़ा समान नागरिक संहिता कानून।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निष्कर्ष निकाला गया कि यूसीसी भाजपा का एक जनविरोधी, महिला विरोधी और असंवैधानिक एजेंडा है, जो नागरिकों की निजता का उल्लंघन करता है तथा विविधता में एकता की भारतीय परंपरा के विपरीत जाकर एक अधिनायकवादी व्यवस्था स्थापित करने की कोशिश करता है। वक्ताओं ने इसे वर्ण व्यवस्था को पोषित करने वाला भी करार दिया।
मुख्य वक्ता के रूप में समाजवादी लोकमंच के संयोजक और यूसीसी के खिलाफ नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले मुनीष कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह संहिता महिलाओं के लिए लाभदायक नहीं, बल्कि विशेष रूप से मुस्लिम महिलाओं के विरुद्ध है क्योंकि यह उन्हें पैतृक संपत्ति में प्राप्त अधिकार से भी वंचित कर देती है।
मुनीष कुमार ने चेताया कि यूसीसी के कारण अंतरधार्मिक और अंतर्जातीय विवाह करने वाले युवाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, जिससे ऑनर किलिंग जैसी घटनाएं भी बढ़ सकती हैं। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने के बाद सभी आयु वर्ग के नागरिकों के लिए 16 पन्नों का विस्तृत पंजीकरण फॉर्म भरना अनिवार्य बना दिया गया है, जिसमें अत्यधिक निजी जानकारी मांगी जाती है।
उन्होंने यह भी कहा कि यूसीसी में पंजीकरण न कराने पर नागरिकों को सरकारी योजनाओं से वंचित करने, तथा सरकारी कर्मचारियों की वेतन रोकने जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं, जो संविधान के अनुच्छेद 44 के विपरीत राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र से बाहर की बात है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय सांप्रदायिकता विरोधी समिति के कॉमरेड शिवदत्त चतुर्वेदी ने कहा कि यूसीसी और वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक, दोनों ही भाजपा सरकार की अल्पसंख्यक विरोधी सोच का हिस्सा हैं। उन्होंने मथुरा में ईदगाह और जन्मभूमि विवाद का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा-संघ परिवार यहां की सदियों पुरानी आपसी सद्भाव की संस्कृति को खंडित करने का प्रयास कर रहे हैं।
इस मौके पर सोशलिस्ट अड्डा टीम की ओर से पवन सत्यार्थी, शिल्पी प्रतिहारी, आरती कर्दम सहित कई युवाओं ने पोस्टर और किताबों की प्रदर्शनी लगाई।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बाबू रमेश चंद्र गर्ग ने सेवा दल के कार्यकर्ता मनोज गौड़ को गांधीवादी मूल्यों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन स्वयं मनोज गौड़ ने किया।
बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर, भाकपा माले के नेता बीएम मेहता, इप्टा के योगेश शर्मा, आप नेता रवि भारद्वाज, आरटीआई कार्यकर्ता उमाशंकर शर्मा, एआईएसएफ के रवि उपाध्याय, एडवोकेट डॉ. प्रवीण भास्कर, नवनीत चतुर्वेदी, टीकेंद्र सिंह शाद, राहुल चतुर्वेदी, विक्रम बाल्मीकि, लता सिंह चौहान, कीर्ति कुमार कौशिक, जगवीर सिंह, आकाशदीप, अर्पित जादौन, डॉ. राणा प्रताप सिंह, विवेक मथुरिया सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।संचालन समाजवादी लोकमंच के सौरभ इंसान ने किया।