हल्द्वानी, हिंदी न्यूज़ उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत जनपद नैनीताल में अवैध नशे और मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
एसओजी और कोतवाली हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली और जहरीली शराब का कारोबार करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर इस अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। टीम को आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नकली शराब,स्प्रिट, कैमिकल, उपकरण एवं आबकारी विभाग के फर्जी स्टीकर/चिट्स बरामद हुए हैं।
रामपुर रोड स्थित बजवाल ट्रेडर्स के पास चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों , सचिन जायसवाल ,34 वर्ष निवासी बदायूं रोड, बरेली तथा सोनू कश्यप 30 वर्ष,निवासी पुराना शहर सतीपुर, बरेली को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 40 लीटर कैमिकल युक्त नकली शराब, 20 लीटर शुद्ध स्प्रिट, 10 लीटर पानी, और भारी मात्रा में शराब बनाने व पैकिंग का सामान बरामद किया गया।
पुलिस ने मौके से नकली गुलाब मार्का पव्वे, एल्कोमीटर, पेचकस, चिमटी, प्लास्टिक ढक्कन, आबकारी विभाग के फर्जी स्टीकर, रंग कैमिकल, एल्युमीनियम भगोना, एवं तस्करी में प्रयुक्त एक स्कूटी (UP25CZ-2688) भी जब्त की है।इनके ख़िलाफ़ आबाकारी मामले मे दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में की गई, जिसका नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश यादव और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ ने किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद मीणा ने पूरी टीम को सराहते हुए रु. 2500 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुलिस टीम में राजेश यादव – प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली हल्द्वानी वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहताश सिंह सागर कोतवाली हल्द्वानी उप निरीक्षक संजीत राठौड़, प्रभारी एसओजी,हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव ,कोतवाली हल्द्वानी,कानि, चन्दन नेगी,एसओजी,कानि,सीपी संतोष बिष्ट , एसओजी,कानि, राजेश बिष्ट , एसओजी,कानि, अरविन्द बिष्ट,एसओजी,कानि,युगल किशोर मिश्रा , कोतवाली हल्द्वानी,कानि , मोहम्मद अजहर कोतवाली हल्द्वानी शामिल रहे।
बनभूलपुरा पुलिस ने 50 अवैध नशीली गोलियों के साथ दो आरोपी दबोचे
नैनीताल,जनपद नैनीताल में नशे के कारोबार पर लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिलेभर में नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है।
इसी अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनांक 20 अप्रैल 2025 को एक बड़ी सफलता हासिल की। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने न्यू शमा मेडिकल स्टोर, लाइन नंबर 16, वनभूलपुरा के पास से दो युवकों को कुल 50 Alprazolam अवैध नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम सलमान पुत्र स्वर्गीय नाजिर हुसैन, उम्र 22 वर्ष, निवासी गफारी मस्जिद के पीछे, लाइन नंबर 17, वनभूलपुरा, जनपद नैनीताल।अमन पुत्र परवेज, उम्र 19 वर्ष, निवासी लाल मस्जिद के पीछे, लाइन नंबर 17, वार्ड नंबर 25, वनभूलपुरा, जनपद नैनीताल।पुलिस के अनुसार, ये दोनों युवक नशे की गोलियों की अवैध तस्करी और बिक्री में संलिप्त थे।
पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, पुलिस अब दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटा रही है।पुलिस टीम मे उप निरीक्षक नीरज चौहान हेड कांस्टेबल हरीशआर्या,कांस्टेबल लक्ष्मण राम,कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल रहे।