उधम सिंह नगर,हिंदी न्यूज़ रुद्रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इंदिरा चौक पर बनी एक दशक पुरानी अवैध मजार को आखिरकार प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए हटा दिया। यह कार्रवाई मंगलवार तड़के भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी गोपनीयता के साथ की गई। बताया जा रहा है कि यह मजार न सिर्फ अवैध थी, बल्कि हाईवे चौड़ीकरण परियोजना में भी एक बड़ी बाधा बन रही थी।
प्रशासन द्वारा पहले ही इस अवैध संरचना को हटाने का नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस मजार को हटाया। रात को विद्युत आपूर्ति बंद कर जेसीबी की रोशनी में महज आधे घंटे में यह कार्रवाई पूरी की गई और तुरंत बाद रोड चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया।
,छह लेन का होगा इंदिरा चौक, प्रोजेक्ट अधिकारियों के अनुसार, इंदिरा चौक भारी यातायात दबाव वाला क्षेत्र है। यह चौराहा खटीमा, पानीपत, दिल्ली और अल्मोड़ा हाईवे का संगम बिंदु है, जिससे यहां चौबीसों घंटे ट्रैफिक का दबाव बना रहता है। अब इस चौराहे को छह लेन का बनाया जा रहा है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।
एक ही नाम से कई अवैध मजारें, यूपी तक फैला मामला,सूत्रों के मुताबिक, जिस नाम से यह मजार थी, उसी नाम से उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर भी अवैध मजारें बनी हुई हैं। इससे जुड़े एक सर्वे में यह बात सामने आई थी, जिसके बाद कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की गई थी।
प्रशासन ने दिखाई सख्ती,एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि एनएच के अभियंताओं द्वारा सड़क चौड़ी करण में बाधा बन रही संरचनाओं की सूची दी गई थी, जिस पर कार्रवाई की गई। उनका कहना है कि इस परियोजना के पूर्ण होने से न केवल ट्रैफिक समस्या का समाधान होगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है
धामी सरकार अब तक 534 अवैध संरचनाएं कर चुकी है ध्वस्त, उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड की धामी सरकार राज्यभर में अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है। अब तक राज्य में कुल 534 अवैध धार्मिक या अन्य संरचनाएं हटाई जा चुकी हैं।
लोगों को सुबह मिली जानकारी, यह कार्रवाई इतनी गोपनीय तरीके से की गई कि इलाके के निवासियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह जब लोग इंदिरा चौक पहुंचे, तो देखा कि मजार पूरी तरह हटा दी गई है और मशीनें सड़क चौड़ीकरण के कार्य में जुटी हैं।