नैनीताल।हिंदी न्यूज़,जनपद नैनीताल में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण व असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रह्लाद नारायण मीणा के आदेशानुसार जिले भर में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में SOG व थाना बनभूलपुरा तथा रामनगर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चार तमंचे, ज़िंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
“बनभूलपुरा में दो मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार” पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी और SOG प्रभारी उप निरीक्षक संजीत राठौड़ के नेतृत्व में बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में अवैध असलहा रखने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
पहला मामला,पुलिस टीम ने फरमान पुत्र नाजिम, निवासी मलिक का बगीचा, वार्ड नं0 31, थाना बनभूलपुरा, उम्र 20 वर्ष को गोलाबाईपास रोड निकट विश्राम गृह से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की चोरी की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में FIR कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
दूसरा मामला:बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के रेलवे बाजार में एक होटल के कमरे से राहुल घनेला पुत्र सुरेन्द्र सिंह घनेला, निवासी ग्राम दरमोली, थाना मुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए। आरोपी पूर्व में वर्ष 2021 में हत्या (धारा 302) के मामले में जेल जा चुका है। उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में FIR कर कार्रवाई की गई है।
बनभूलपुरा पुलिस टीम मे, थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी,उप निरीक्षक संजीत राठौड़ (प्रभारी SOG),कांस्टेबल भूपेन्द्र ज्येष्ठा,कांस्टेबल सुनील कुमारहेड कांस्टेबल महबूब अली,हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव,कांस्टेबल चन्दन नेगी,कांस्टेबल संतोष बिष्ट शामिल रहे।
रामनगर पुलिस की सक्रियता से टेड़ा गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान रामनगर पुलिस ने UK19 B 4746 नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका। तलाशी लेने पर दोनों के पास दो तमंचे 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हिमांशु सिंह पुत्र चमन सिंह, निवासी ग्राम रजवाना, थाना औरंगाबाद, जिला बुलंदशहर, उम्र 21 वर्ष,विक्रांत मावी पुत्र स्व0 वेदपाल सिंह, निवासी ग्राम रजवाना, थाना औरंगाबाद, बुलंदशहर,उम्र 21वर्ष,दोनोंअभियुक्तों के के खिलाफ एफआईआर कर मुकदमा दर्ज किया गया है।
रामनगर पुलिस टीम मे उप निरीक्षक गणेश दत्त जोशी,कांस्टेबल संजय कुमार,कांस्टेबलमोहम्मदराशिद,कांस्टेबल विजेन्द्र सिंह,कांस्टेबल संजय सिंह शामिल रहे।
जनपद नैनीताल में पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल बना है। SSP नैनीताल द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी थानों को लगातार गश्त व सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं, जिसके चलते लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है।