बेटियों ने किया कमाल: द हेरिटेज, बीर शिबा और आर्यमन विक्रम बिरला की आरिका अबरार ने मारी बाज़ी

हल्द्वानी।हिंदी न्यूज़।सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024–25 के परिणामों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हल्द्वानी की शिक्षा व्यवस्था लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है। इस वर्ष भी शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन कर अपने स्कूल, अभिभावकों और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। खासतौर पर छात्राओं ने इस बार बाज़ी मारी है।

लामाचौड़ स्थित प्रतिष्ठित द हेरिटेज स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर शानदार सफलता हासिल की है। कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने अपने मेहनत, लगन और अनुशासन से बेहतरीन परिणाम हासिल किए हैं।

12वीं के टॉपर्स:तूबा – 94%,तनुज रौतेला – 92%, प्राची बिष्ट – 91%,

10वीं के टॉपर्स:आयुष मेहरा – 93%, रिया बिष्ट – 93%,आशीष पलड़िया – 91%,डिम्पल, कृतिका तिवारी, पावनी कन्याल – 88%,दीपाक्षी गायल, काजल धारियाल – 87% अंक हासिल करें

विद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्रों को हार्दिक बधाई दी है और आशा जताई है कि भविष्य में भी छात्र इसी प्रकार विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करते रहेंगे।

और वही बनभूलपुरा निवासी ज़ैनब ने बीर शिबा स्कूल से 10वीं में 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ज़ैनब ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने मरहूम वालिद हाजी मोहम्मद नईम, वालिदा अजीज जहाँ और अपने शिक्षकों को दिया है।ज़ैनब की सफलता की खबर मिलते ही लाइन नंबर 15, आज़ाद नगर स्थित उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। क्षेत्रवासियों और रिश्तेदारों में खुशी की लहर है।

और हल्द्वानी की आरिका अबरार, आर्यमन विक्रम बिरला स्कूल की मेधावी छात्रा और अधिवक्ता अबरार अहमद की पुत्री हैं, ने कक्षा 10वीं में 471/500 अंक (94.2%) प्राप्त किए हैं। आरिका की मेहनत और सफलता ने यह साबित कर दिया है कि अनुशासन और समर्पण से हर मंज़िल पाई जा सकती है।उनकी इस उपलब्धि पर पूरे शहर को गर्व है और क्षेत्र में खुशी की लहर है।

गौरतलब है कि हल्द्वानी केविद्यार्थियों ने इस वर्ष फिर से यह सिद्ध कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं। शहर के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं आज न सिर्फ अच्छे अंकों से परीक्षा पास कर रहे हैं, बल्कि अपने परिवार, शिक्षकों और समाज को गौरवान्वित कर रहे हैं। इन प्रतिभाओं की मेहनत और समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button