बनभूलपुरा में राशन कार्ड सत्यापन को लेकर पार्षदों का हंगामा, समूचे शहर में सर्वे की मांग, एक समुदाय को टारगेट करने का आरोप

हल्द्वानी,हिदी न्यूज़।आज बनभूलपुरा और इंदिरा नगर क्षेत्र के समस्त पार्षदों ने एकजुट होकर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी (ARO) कार्यालय में पहुंचकर घेराव किया और जिला प्रशासन, नगर प्रशासन एवं खाद्य विभाग के खिलाफ नाराज़गी जताई। पार्षदों का कहना है कि राशन कार्ड सत्यापन केवल बनभूलपुरा क्षेत्र में किया जा रहा है, जबकि सर्वे पूरे हल्द्वानी शहर में होना चाहिए।

पार्षदों ने बताया कि बनभूलपुरा और आज़ाद नगर में लगभग 80% लोग गरीब, मजदूर, विधवाएं, मेहनतकश लोग, ठेला चालक, कारपेंटर, धोबी, गोला क्षेत्र में मजदूरी करने वाले निवास करते हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (PHH) और अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के अंतर्गत बने राशन कार्डों की जांच केवल इसी क्षेत्र में की जा रही है, जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है।

पार्षदों ने आरोप लगाया कि खाद्य विभाग और प्रशासन विशेष समुदाय को टारगेट कर रहा है। उनका कहना था कि अगर जांच करनी है, तो पूरे शहर में होनी चाहिए। केवल बनभूलपुरा में जांच करना भेदभावपूर्ण है और यह प्रशासन की पक्षपातपूर्ण नीति को दर्शाता है।

पार्षदों ने ARO के माध्यम से जिला पूर्ति अधिकारी नैनीताल को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि संपूर्ण हल्द्वानी शहर में निष्पक्ष तरीके से राशन कार्डों का सत्यापन किया जाए। जिन लोगों ने अपात्र होते हुए भी कार्ड बनवाए हैं, उनके कार्ड निरस्त किए जाएं, लेकिन पात्र गरीब परिवारों को योजना का पूरा लाभ मिले।

पार्षदों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने गरीबों के साथ अन्याय और शोषण करना जारी रखा, तो वे आम जनता के साथ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

ज्ञापन देने वालों में गुफरान अहमद, सलीम सैफी, रोहित कुमार, इकराम अली, समीर अंसारी, सीमा अंजुम, हाजी रशीद, फाईम जेबा सलमानी, पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी, शाहिद समेत कई अन्य पार्षद मौके पर मौजूद रहे।

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी राहुल दांगी, पूर्ति निरीक्षक ललित, शाहिद और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी वहां एकत्रित हुए।

पार्षदों की यह मांग है कि प्रशासन भेदभावपूर्ण रवैया छोड़कर निष्पक्षता से कार्य करे, ताकि गरीबों को उनका हक मिल सके और समाज में सामंजस्य बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button