नैनीताल,हिंदी न्यूज़ ,जनपद नैनीताल को नशामुक्त और अपराधमुक्त बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह लाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में एक युवक को 30 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक अन्य मामले में गैर जमानती वारंटी को भी दबिश देकर पकड़ा गया है।
लालकुआं: नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार
नशे के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही के तहत एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र के मार्गदर्शनऔर क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई इस टीम ने चेकिंग के अभियान के दौरान सुभाष नगर बैरियर लालकुआं के पास से पंकज नेगी पुत्र स्व. त्रिलोक सिंह नेगी, निवासी धौलखेड़ा शिवांचलकॉलोनी, टीपी नगर हल्द्वानी (उम्र 24 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
पुलिस को आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए।गिरफ्तारी के बाद कोतवाली लालकुआं में एफआईआर दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पंकज नेगी ने पूछताछ में बताया कि वह ये इंजेक्शन किच्छा से एक युवक चुहिया से लाया था। पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच व अन्य तस्करों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।गिरफ्तार अभियुक्त पंकज नेगी का आपराधिक इतिहास भी रहा है वर्ष 2024 में भी स्मैक तस्करी के आरोप में कोतवाली हल्द्वानी से जेल जा चुका है।
चोरगलिया पुलिस की दबिश में गैर जमानती वारंटी गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर न्यायालय से जारी गैर जमानती वारंटों की शत-प्रतिशत तामील सुनिश्चित करने के उद्देश्य से थाना चोरगलिया पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई की है। वांछित कमल चंद कफलटिया पुत्र स्व. गोपाल दत्त, निवासी नैनवालपुर, कामलुवागांजा, मुखानी को घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।पुलिस टीम द्वारा आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।
गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक विजय राणा,हेडकांस्टेबलजगदीश,सिंह, कॉस्टेबल रूपा,कांस्टेबल उत्तम सिंह उपनिरीक्षक शंकर नयाल,कांस्टेबल गुरमेज सिंह,कांस्टेबल राजेश कुमार शामिल रहे।
पुलिस की यह कार्रवाई नशे के सौदागरों और कानून से भाग रहे अपराधियों के खिलाफ कड़ी चेतावनी है। नैनीताल पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।