विधायक सुमित हृदयेश ने की विकास कार्यों की समीक्षा, पूर्ण कार्यों के शीघ्र लोकार्पण के निर्देश

हल्द्वानी, हिंदी न्यूज। हल्द्वानी विधान सभा क्षेत्र के विधायक सुमित हृदयेश ने शुक्रवार को अपने आवास पर लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, कुमाऊं मंडल विकास निगम, मंडी परिषद और जल संस्थान के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विधानसभा क्षेत्र में चल रहे और पूर्ण हो चुके विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत चर्चा हुई।

विधायक हृदयेश ने वर्ष 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में विधायक निधि से पूर्ण हुए कार्यों का शीघ्र लोकार्पण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों की स्थिति, विद्युत, जल आपूर्ति, सफाई व्यवस्था और अन्य नागरिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा।

विधायक ने अधिकारियों को जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

उन्होंने कहा, “हम जनसेवा और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, जिससे योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे।”बैठक में अधिकारियों ने विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी और विधायक के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button