रामनगर।हिंदी न्यूज महिला एकता मंच द्वारा संचालित गौरा देवी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में 3 व 4 माह के प्रशिक्षण पूर्ण करने वाली महिलाओं के लिए एक फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षु महिलाओं को कपड़े की कटाई, माप, हाथ व मशीन सिलाई, टेलरिंग और उत्पाद निर्माण का प्रशिक्षण पूर्ण करने हेतु प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही, प्रशिक्षक भावना नेगी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।महिला एकता मंच की संयोजक ललिता रावत ने कहा कि गौरा सिलाई केंद्र का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि जो भी महिलाएं सिलाई-कटाई और वस्त्र निर्माण का प्रशिक्षण लेना चाहती हैं, वे मंच से संपर्क कर सकती हैं।
कार्यक्रम में उषा पटवाल ने जोर देकर कहा कि आज के समय में महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्त होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि बिना आर्थिक सशक्तिकरण के सामाजिक और राजनीतिक सशक्तिकरण संभव नहीं है। उन्होंने गौरा सिलाई केंद्र जैसे संस्थानों की महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की।
कार्यक्रम में अनीता रावत, नीतू रावत, सलोनी रावत, कविता नेगी, ललिता पंत, कल्पना पंत, दिव्यांशी तड़ियाल, भगवती देवी, भावना देवी, दीपा बौड़ाई, निर्मला बिष्ट और प्रियंका रावत को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समारोह में सरस्वती जोशी, कौशल्या चुनियाल, पारूल, नीरु रस्तोगी, आशा, तुलसी जोशी, माया नेगी, मुनीश कुमार, किसन शर्मा, गिरिश आर्य, जमन आर्य, बालादत्त नैनवाल, महेश जोशी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिसने प्रशिक्षित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी।