हल्द्वानी: हिंदी न्यूज ।उत्तराखंड के बनभूलपुरा में नए पुलिस थाने के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। मंगलवार को श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, आईजी कुमाऊं रेंज, और प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल, ने नए थाने की नींव रखने के लिए भूमि पूजन किया। यह थाना पिछले वर्ष माननीय मुख्यमंत्री,उत्तराखंड द्वारा बनभूलपुरा की भूमि को पुलिस विभाग को आवंटित करने की घोषणा के बाद बनाया जा रहा है।
पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड और एसएसपी नैनीताल के प्रयासों से निर्माण की सभी औपचारिकताएं पूरी की गईं और निर्माणदायी संस्था के साथ समन्वय स्थापित कर इस कार्य को शुरू किया गया।
इस अवसर पर आईजी कुमाऊं और एसएसपी नैनीताल ने स्थानीय जनता को संदेश दिया कि यह थाना पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने, अपराध नियंत्रण, स्थानीय शिकायतों के त्वरित समाधान, बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग, और एक मजबूत पुलिस व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है। इसका लक्ष्य अराजक और उपद्रवी तत्वों पर अंकुश लगाना भी है।
एसएसपी नैनीताल ने माननीय मुख्यमंत्री और सभी वरिष्ठ अधिकारियों का इस पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी, नितिन लोहनी, सीओ हल्द्वानी, नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे।
यह नया थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा