हल्द्वानी,हिंदी न्यूज। नैनीताल पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लालकुआं क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में लालकुआं पुलिस ने अभियुक्त घनश्याम कश्यप उर्फ कल्लू, पुत्र महिपाल कश्यप, निवासी नई बस्ती वार्ड नं. 1, लालकुआं, को डार्बी ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध 315 बोर देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
इसके खिलाफ कोतवाली लालकुआं मे आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक शंकर नयाल ,कांस्टेबल आनंद पुरी, कांस्टेबल चंद्र शेखर,
मुखानी: अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार,
नशे के खिलाफ नैनीताल पुलिस के अभियान के तहत मुखानी थाना क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के दिशा-निर्देश में थानाध्यक्ष दिनेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त प्रमोद आर्य, पुत्र मदिराम, निवासी डहरिया, हल्द्वानी, को 132 टेट्रा पैक (तीन पेटी) अंगूर मसालेदार देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ थाना मुखानी में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया।
पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक वीरेंद्र चंद्र, कांस्टेबल रविंद्र खाति ,कांस्टेबल बलवंत सिंह शामिल रहे।नैनीताल पुलिस का यह अभियान अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर जारी है।