नैनीताल:हिंदी न्यूज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल निर्देशन में रामनगर पुलिस ने वाहन चोरी के 8 मामलों का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में चोरी की 18 मोटरसाइकिलें, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये है, बरामद की गईं और एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।जिसमें रामनगर कोतवाली में दर्ज 6 मुकदमों थाना मुखानी में 1 मुकदमा और थाना कालाढुंगी में 1 मुकदमे पर कार्रवाई की गई।
इन मामलों के खुलासे के लिए एस एसपी ने पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र को विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक द्वारा सुमित पाण्डे, सीओ रामनगर और अरुण कुमार सैनी, प्रभारी निरीक्षक रामनगर के पर्यवेक्षण में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नयाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने रामनगर क्षेत्र के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया और संदिग्धों की पहचान की। इसके बाद, ज्वालावन क्षेत्र, छोई के पास से एक बुलेट मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त अमनदीप सिंह उर्फ अमन उर्फ वीरु को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में अभियुक्त ने अपने साथियों आकाश, दीपक, राजवीर सिंह उर्फ राजू और विजय के साथ मिलकर रामनगर, काशीपुर, मुरादाबाद और ठाकुरद्वारा क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूली। उसकी निशानदेही पर ज्वालावन क्षेत्र की झाड़ियों से 17 अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। बरामद वाहनों में हीरो स्पलेंडर प्लस, अपाचे RTR 160 और रॉयल एनफील्ड बुलेट शामिल हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तो मे अमनदीप सिंह उर्फ अमन उर्फ वीरु, पुत्र स्व. रेशम सिंह, निवासी कोसी नदी किनारे, ग्राम गोबरा, थाना बाजपुर, जिला ऊधम सिंह नगर।
पुलिस टीम मे वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज सिंह नयालउपनिरीक्षक जोगा सिंहकांस्टेबल विपिन शर्माकांस्टेबल संजय सिंह शामिल रहे
एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को 2,500 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। साथ ही, होटल एसोसिएशन रामनगर ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए टीम को 11,000 रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।यह कार्रवाई रामनगर पुलिस की सतर्कता और समर्पण का परिचायक है, जिससे क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।