नैनीताल में आधार कार्ड फर्जीवाड़ा उजागर, मल्लीताल थाने में मुकदमा दर्ज

नैनीताल,हिंदी न्यूज।कोतवाली मल्ली ताल, नैनीताल में आधार कार्ड फर्जीवाड़े का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिनांक 14 मई को अमित लाल शाह, निवासी मकान नंबर 21, बड़ा बाजार, मल्लीताल ने शिकायत दर्ज की कि उनके पैतृक निवास के पते पर अज्ञात व्यक्ति अब्दुल अलीम खान, पुत्र मोहम्मद सईद खान का आधार कार्ड संदिग्ध रूप से बना हुआ है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उक्त व्यक्ति या उनके परिवार से उनका कोई संबंध नहीं है, न ही उन्हें कभी इस पते पर रहने की अनुमति दी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक दीपक कार्की को गहन जांच के निर्देश दिए। जांच में खुलासा हुआ कि वर्ष 2015 से अब तक अब्दुल अलीम खान और उनके परिजनों ने फर्जी पते का उपयोग कर आधार कार्ड बनवाए और इन दस्तावेजों का इस्तेमाल विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी कार्यों में किया।इसके आधार पर दिनांक 2 जून 2025 को थाना मल्लीताल में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मल्लीताल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और संबंधित विभागों को सूचित कर फर्जी आधार कार्ड रद्द करने सहित अन्य विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस तरह के फर्जीवाड़े से सावधान रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button