देहरादून।हिंदी न्यूज। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास से सभीजिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीके’विकसित भारत 2047′ के संकल्प को पूरा करने के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विकसित उत्तराखण्ड के लिए ग्राम स्तर से जनपद स्तर तक 2047 तक का रोडमैप तैयार कर कार्य शुरू किए जाएं।मुख्यमंत्री ने समाज के अंतिम छोर तक जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने और लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने जिला धिकारियों को अपने जनपदों में जनहित से जुड़े 5-5 बेस्ट प्रैक्टिस और नवाचार लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही, टीबी मुक्त होने वाले पहले तीन जनपदों को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने नियमित स्वच्छता अभियान और 05 जून (विश्व पर्यावरण दिवस) से 25 जुलाई तक जनपदों में बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को प्रोत्साहित करने और प्लास्टिक मुक्त उत्तराखण्ड के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। जलस्रोतों के संरक्षण और अमृत सरोवरों की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक जनपद में नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने भारतीय मौसम विभाग की चेतावनी का हवाला देते हुए मानसून में औसत से अधिक बारिश की संभावना को देखते हुए पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने नालों की सफाई, पेयजल, विद्युत, सड़कों की सुचारू व्यवस्था और पानी की टंकियों की स्वच्छता सुनिश्चित करने को कहा। डेंगू, मलेरिया और कोरोना से बचाव के लिए अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने और आपदा प्रबंधन तंत्र को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए। टोल-फ्री नंबरों को सक्रिय करने और चारधाम यात्रा रूट पर यातायात, स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए व्यापक जागरूकता अभियान और योग शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। 15 जून को कैंची धाम स्थापना दिवस के लिए ट्रैफिक प्रबंधन और अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही, वैरिफिकेशन ड्राइव को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने अवैध आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड और अन्य दस्तावेजों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने और सड़कों पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। सरकारी कार्यालयों में 1064 हेल्पलाइन से संबंधित बोर्ड और बैनर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने और भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड के लिए जागरूकता बढ़ाने को कहा।
मुख्यमंत्री ने ‘एक जनपद दो उत्पाद’ योजना पर विशेष ध्यान देने और सरकारी कार्यक्रमों में स्थानीय उत्पादों का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणाओं की नियमित समीक्षा, लैंड बैंक की स्थिति पर ध्यान देने, वर्षा जल संचय और वनाग्नि प्रबंधन के लिए सुरक्षात्मक उपाय करने को कहा।
बैठक में प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।