नैनीताल ।हिंदी न्यूज। जिले में अपराध और आपराधिक गति विधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बनभूलपुरा और बेतालघाट पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में अवैध हथियार और शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की।
बनभूलपुरा पुलिस की कार्रवाई: अवैध चाकू के साथ संदिग्ध गिरफ्तार,
नैनीताल; नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियारों की बिक्री और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बनभूलपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज भाकुनी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। बताते चले की पुलिस टीम को गश्त के दौरान पानी टंकी के पास, स्लॉटर हाउस की दीवार के पीछे एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध नाजायज चाकू बरामद हुआ। संदिग्ध की पहचान हैदर अली पुत्र मौ. उमर (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लिया और थाना बनभूलपुरा में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष बनभूलपुरा निरीक्षक नीरज भाकुनी कांस्टेबल हरीश रावत कांस्टेबल मोहम्मद अतहर कांस्टेबल अतीक अहमद शामिल रहे।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा, “अवैध हथियारों और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ हमारी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। जनपद में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
बेतालघाट पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
नैनीताल,नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में अवैध शराब के कारोबार और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बेतालघाट पुलिस ने एक व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। बेतालघाट पुलिस ने चेकिंग के दौरान घिरौली पुल पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 76 टेट्रा पैक अंगूर देशी मसालेदार शराब और 22 टेट्रा पैक माल्टा देशी मसालेदार शराब, कुल 98 टेट्रा पैक बरामद किए गए। आरोपी की पहचान जगदीश चंद्र पुत्र भागीरथ राम (उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम टंग्यूड़ा, घिरौली, तहसील बेतालघाट) के रूप में हुई। पुलिस ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। गिरफ्तारी टीम मे हेड कांस्टेबल नवीन पांडे कांस्टेबल दीपक सिंह शामिल रहे।
बेतालघाट पुलिस ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चेकिंग अभियान को और तेज किया जाएगा। आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।
नैनीताल पुलिस की इन कार्रवाइयों से अवैध हथियारों और शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों में खलबली मच गई है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने न केवल अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरती है, बल्कि जनता में सुरक्षा का विश्वास भी बढ़ाया है।
गौरतलब है कि बनभूलपुरा और बेताल घाट पुलिस की इन कार्रवाइयों ने एक बार फिर साबित किया है कि नैनीताल पुलिस अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। अवैध हथियार और शराब जैसे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। जनपद में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस और जनता के बीच सहयोग जरूरी है।