नैनीताल:हिंदी न्यूज गत माह भीमताल क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में नैनीताल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। आपसी विवाद के बाद मारपीट में घायल हुए देवेंद्र सिंह की उपचार के दौरान मृत्यु के मामले में दो अभियुक्तों, धीरज सिंह नगरकोटी और केदार सिंह, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एस एस पी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा की गई।
बताते चलें कि दिनांक 19 मई को भीमताल के क्वेराली सलड़ी स्थित सिटी व्यू रेस्टोरेंट में काम करने वाले कारीगर देवेंद्र सिंह के साथ धीरज सिंह नगरकोटी और केदार सिंह के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों अभियुक्तों ने देवेंद्र सिंह के साथ मारपीट की, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में देवेंद्र सिंह को तत्काल उपचार के लिए हायर सेंटर बरेली के राममूर्ति अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी व्यू रेस्टोरेंट के मालिक सुरेंद्र सिंह की तहरीर के आधार पर थाना भीमताल में अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की विवेचना थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा को सोंपी गयी।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एस एस पी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल एक विशेष पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए। इस टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्रा ने किया, जबकि पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध नैनीताल जगदीश चंद्र और पुलिस उपाधीक्षक भवाली प्रमोद शाह के मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने सुरागरसी और पतारसी के आधार पर दोनों अभियुक्तों की तलाश शुरू की। गहन छानबीन और स्थानीय सूत्रों की मदद से पुलिस टीम ने अभियुक्तों को RTO रोड, एस मोड के पास से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान धीरज सिंह नगरकोटी, पुत्र स्व. अमर सिंह, निवासी जैंती, थाना दन्या, जिला अल्मोड़ा।केदार सिंह, पुत्र लाल सिंह, निवासी RTO रोड, जयदेवपुर कॉलोनी, थाना मुखानी,के रूप में हुई।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा उप-निरीक्षक महेंद्र राज सिंह, कांस्टेबल संजय नेगी ,कांस्टेबल हरीश सिंह, कांस्टेबल नरेश परिहार ,कांस्टेबल मनोज पंत शामिल रहे।
अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि घटना के पीछे के कारणों और अन्य संभावित संलिप्तता का पता लगाया जा सके।
एस एस पी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा, “नैनीताल पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई हमारी प्राथमिकता थी, और हमारी टीम ने इसे बखूबी अंजाम दिया। हम भविष्य में भी ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करते रहेंगे।”नैनीताल पुलिस की इस सफलता ने एक बार फिर यह साबित किया है कि अपराधियों को कानून के शिकंजे से बचने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा। मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस अन्य संभावित पहलुओं पर भी नजर रखे हुए है।