रामनगर हत्याकांड: मुख्य आरोपी सहित 6 अभियुक्त गिरफ्तार, हथियार और मोटरसाइकिल बरामद

रामनगर:हिंदी न्यूज।  नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में 13 जून 2025 को शाने-ए-पंजाब ढाबे के पास हुए विवाद में सारिम पुत्र असरफ, निवासी बेड़ाझाल, रामनगर की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सिकन्दर पुत्र उस्मान सहित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त नुकीला हथियार (आलाकत्ल) और मृतक की मोटरसाइकिल (UK19B-0306) भी बरामद कर ली गई है।मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र ने विशेष टीम का गठन किया।

क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे और प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी निगरानी और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर अभियुक्तों को धर दबोचा।गिरफ्तार अभियुक्तों में दानिश पुत्र नसीम अहमद, मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद उमर, अदनान पुत्र गुलफाम अहमद, मोहम्मद शाहरूख पुत्र मोहम्मद यूसुफ, फैजान पुत्र मोहम्मद इसराइल और सिकन्दर पुत्र उस्मान शामिल हैं। सभी अभियुक्त गुलरघट्टी, रामनगर के निवासी हैं।पूछताछ में मुख्य आरोपी सिकन्दर ने खुलासा किया कि उसकी गर्लफ्रेंड को एक युवक द्वारा परेशान किए जाने से नाराज होकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सारिम को सबक सिखाने की योजना बनाई। शाने-ए-पंजाब तिराहे पर झगड़े के दौरान सिकन्दर ने नुकीले हथियार से हमला कर सारिम की हत्या कर दी।

पुलिस टीम में SHO अरुण कुमार सैनी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज सिंह नयाल, उपनिरीक्षक जोगा सिंह, तारा सिंह राणा, धर्मेन्द्र कुमार, गगनदीप सिंह, सुनील धानिक और कांस्टेबल संजय कुमार, विजेन्द्र सिंह, अशोक कांबोज, विपिन शर्मा, महबूब आलम शामिल थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस सराहनीय कार्य के लिए पूरी टीम को 2500 रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सभी अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button