हल्द्वानी: दिल्ली की युवती से दुष्कर्म का आरोपी रोहित बेलवाल गिरफ्तार

हल्द्वानी।हिंदी न्यूज ,नैनीताल रोड के एक होटल में दिल्ली की एक युवती से दुष्कर्म का आरोपी, होटल का महाप्रबंधक रोहित बेलवाल, को पुलिस ने  आज गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। इस घटना ने महिला सुरक्षा और कार्यस्थल की गरिमा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बताते चलें कि पीड़िता, जो इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है, ने बताया कि वह रोहित बेलवाल को पहले से जानती थी। रामनगर के सावल्दे गांव का निवासी रोहित पहले एक रिजॉर्ट में काम करता था, जहां उनकी मुलाकात हुई थी। आरोप है कि रोहित ने युवती को इवेंट से जुड़ा काम देने का लालच देकर हल्द्वानी बुलाया और उसे उसकी सहेली के साथ नैनीताल रोड के एक होटल में ठहराया। मंगलवार रात रोहित कथित तौर पर शराब के नशे में युवती के कमरे में जबरन घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के शोर मचाने पर वह मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहित को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में पेश किया।

यह मामला महिला सुरक्षा और कार्यस्थल पर महिलाओं के सम्मान से जुड़ा होने के कारण पुलिस इसे बेहद गंभीरता से ले रही है। जांच में तेजी लाते हुए पुलिस अन्य संभावित पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर हड़कंप मचा दिया है और लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button