हल्द्वानी,हिंदी न्यूज।वनभूलपुरा पुलिस ने अपराध के खिलाफ अपनी सक्रियता और त्वरित कार्रवाई का एक और उदाहरण पेश किया है। चोरी की स्कूटी को मात्र 48 घंटे में बरामद करने के साथ-साथ अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ अभियान में भी बड़ी सफलता हासिल की है।
चोरी की स्कूटी बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार। बताते चलें कि 20 जून 2025 को इन्द्रानगर, पप्पू का बगीचा निवासी आसिफ पुत्र असफाक हुसैन ने वनभूलपुरा थाने में शिकायत दर्ज की थी कि उनकी होंडा एक्टिवा स्कूटी इन्द्रानगर क्षेत्र से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई। इस शिकायत के आधार पर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सुशील जोशी ने तत्काल एक पुलिस टीम गठित की। टीम ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण किया, जिसके आधार पर अभियुक्त जफर पठान (19 वर्ष), निवासी चैनल गेट, छोटी रोड, इन्द्रानगर की पहचान हुई। आज पुलिस ने गौला बाईपास रोड, इन्द्रानगर फाटक के पास यात्री विश्राम गृह के समीप से जफर पठान को चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया।पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक पुष्कर आर्या,कांस्टेबल भूपेंद्र, कांस्टेबल मोहम्मद यासीन,कांस्टेबल लक्ष्मण राम, शामिल रहे।
सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई, अभियुक्त रंगे हाथ पकड़ा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में सट्टा और जुआ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वनभूलपुरा पुलिस ने एक और सफल कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सुशील जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 22 जून 2025 को नूरी मस्जिद के पास, छोटी रोड, इन्द्रानगर में छापेमारी की।इस दौरान इशरत पुत्र कुदरत अली (53 वर्ष), निवासी सावरी मस्जिद के पास, बड़ी रोड, इन्द्रानगर को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से सट्टा पर्चियां, के साथ 2080 रुपये नकद बरामद किए गए। अभियुक्त के खिलाफ थाने में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू की गई।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नीरज चौहान ,कांस्टेबल नरेंद्र गिरी शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी।