हल्द्वानी,हिंदी न्यूज ,हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास हुई सनसनीखेज लूट की घटना में नैनीताल पुलिस ने कुख्यात लिफाफा गैंग का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने गैंग के सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और लूटे गए सामान को बरामद कर लिया। इस त्वरित कार्रवाई के लिए SSP ने पुलिस टीम को 2,500 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।
बताते चलें कि 1जुलाई को पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के रणजीत सिंह कॉलोनी निवासी छेदा लाल ने हल्द्वानी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात कार चालक और उसके साथियों ने कार (UP32LN 2205) में सवार होकर उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। शिकायत के आधार पर थाना हल्द्वानी में मामला दर्ज किया गया। जांच की जिम्मेदारी उप-निरीक्षक भूपेंद्र सिंह मेहता को सौंपी गई।
लूट की घटना की गंभीरता को देखते हुए SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने त्वरित कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में SOG और हल्द्वानी थाने की संयुक्त टीम गठित की गई।टीम ने फौरन सुरागरसी शुरू की। मुखबिरों की सूचना और क्षेत्र में लगे CCTV फुटेज की बारीकी से जांच के बाद पुलिस को आरोपियों के ठिकाने का पता चला। 1 जुलाई को मुक्त विश्वविद्यालय के पास बैंड के जंगल क्षेत्र में पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा। उनके कब्जे से लूटा गया सामान और वारदात में इस्तेमाल कार भी बरामद की गई।
पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनके नाम राम कृपाल (39 वर्ष), पुत्र रामांतार, निवासी गदियाना, मना सदर बाजार, शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश (गैंग का सरगना)।संतराम (28 वर्ष), पुत्र तुलसी राम, निवासी नाचोला, थाना निगोही, शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश।श्रीनाथ उर्फ चीराम (66 वर्ष), पुत्र राम गोपाल, निवासी गदियाना, थाना सदर बाजार, शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है ,पुलिस ने आरोपियों से नकदी 6,740 रुपयेबैग नीले रंग का DIESEL लिखा, कपड़ों से भरा बैगवाहन,कार (नंबर UP32LN 2205)अन्य लूट में इस्तेमाल किए गए कुछ लिफाफे बरामद किए गए बरामद किए गए
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लिफाफा गैंग के तौर पर संगठित रूप से अपराध करते हैं। वे भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते हैं, उन्हें अपनी कार में बैठाते हैं और चेकिंग का डर दिखाकर उनके पैसे लिफाफों में डलवाते हैं। फिर चालाकी से लिफाफा बदलकर असली पैसे निकाल लेते हैं और पीड़ित को सुनसान जगह पर उतार देते हैं। इस मामले में जब पीड़ित छेदा लाल उनके झांसे में नहीं आए, तो आरोपियों ने बैग छीनकर भागने की कोशिश की।पुलिस टीम की मेहनत रंग लाई
पुलिस टीम में वरिष्ठ उप-निरीक्षक महेंद्र प्रसाद, कोतवाली हल्द्वानी उप-निरीक्षक भूपेंद्र सिंह मेहता, चौकी प्रभारी मेडिकल ,उप-निरीक्षक संजीत राठौर, प्रभारी SOGसहायक उप-निरीक्षक जितेंद्र बुराठोकी कांस्टेबल महेंद्र सिंह, अनिल जौहरी, अनिल गिरी, संतोष बिष्ट, धीरेंद्र अधिकारी, मंतोष, किशोर रौतेला,हेड कांस्टेबल समीम आजम शामिल रहे।
SSP प्रहलाद नारायण मीणा ने इस शानदार कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की पीठ थपथपाई और 2,500 रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की। उन्होंने कहा, “पुलिस की तत्परता और सतर्कता से अपराधियों में खौफ पैदा होगा। हमारा लक्ष्य जनता को सुरक्षित माहौल देना है।”
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, और मामले की जांच जारी है। पुलिस अन्य संभावित वारदातों की भी पड़ताल कर रही है, जिनमें इस गैंग का हाथ हो सकता है।