लालकुआँ,हिंदी न्यूज ,पुलिस ने दिनदहाड़े बंद घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले कुख्यात हिस्ट्रीशीटर नाहिद खान और उसके साथी नूरुद्दीन को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। दोनों अभियुक्तों के पास से चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात, एक अवैध तमंचा, 315 बोर का जिंदा कारतूस और बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
बताते चलें कि 18 जून हल्दुचौड़ निवासी श्रीमती गीता जोशी के घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की थी। इस मामले में थाना लालकुआँ में मुकदमा दर्ज कर उपनिरीक्षक शंकर नयाल को जांच सौंपी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी लालकुआँ श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण और 30 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ के बाद 1 जुलाई को दोनों अभियुक्तों को हल्दुचौड़ में चोरी का माल बेचने की कोशिश करते हुए धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम नाहिद खान, पुत्र ताहिर खान, निवासी अलीखां मोहल्ला, काशीपुर जो की एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर, जिसके खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चोरी, शस्त्र अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित 16 मुकदमे दर्ज हैं।नूरुद्दीन, पुत्र अफसर आलम, निवासी कूचबिहार, काशीपुर ।बरामद सामान नाहिद खान से 1 मंगलसूत्र, 2 झुमके, 2 पायल, 1 अवैध तमंचा, 1 जिंदा कारतूस (315 बोर)।नूरुद्दीन से 1 मंगलसूत्र, 1 बिछुआ, बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल।
पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक शंकर नयाल, कांस्टेबल दलीप कुमार, उमेश गिरी, मनीष कुमार, चंद्रशेखर मल्होत्रा और कुबेर राणा शामिल रहे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने इस शानदार कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 2,500 रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।