नैनीताल:हिंदी न्यूज़,उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत प्रदेशभर में ढोंगी बाबाओं और धार्मिक आस्था के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। इस अभियान का उद्देश्य समाज में ढोंग, अंधविश्वास और ठगी को खत्म करना है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखें और ढोंगी बाबाओं के खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई करें।
क्या है ऑपरेशन कालनेमि?ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत पुलिस द्वारा मंदिर परिसरों, डेरों, आश्रमों और सार्वजनिक स्थलों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। पुलिस टीमें संदिग्ध व्यक्तियों के दस्तावेजों की गहन जांच और सत्यापन कर रही हैं। धार्मिक आस्था के नाम पर लोगों को भ्रमित कर आर्थिक या मानसिक शोषण करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का प्रावधान है।
नैनीताल पुलिस ने जनपद में वाहन चेकिंग और सघन सर्च अभियान तेज कर दिया है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के साथ-साथ पुलिस आम लोगों से भी सतर्क रहने की अपील कर रही है।
नैनीताल पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि वे किसी भी तरह के ढोंग या ठगी का शिकार होने से बचें। यदि कोई व्यक्ति धार्मिक आस्था के नाम पर शोषण या ठगी की कोशिश करता है, तो उसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा, “जनता की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। धर्म की आड़ में ठगी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हमारी प्राथमिकता है।”