नैनीताल,हिंदी न्यूज़ ।आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए और अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ कड़ा अभियान छेड़ा है। इस अभियान के तहत लालकुआं, काठगोदाम और मुक्तेश्वर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चार लोगों को 48 लीटर अवैध कच्ची शराब, 07 पेटी अंग्रेजी शराब और 02 पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशों के तहत की गई, जिन्होंने सभी थाना प्रभारियों को व्यापक चेकिंग अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
लालकुआं पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में क्षेत्र में गहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
चंदन सिंह भाकुनी उर्फ गोलू, पुत्र प्रताप सिंह भाकुनी, निवासी शांति नगर, बिंदुखत्ता, लालकुआं, नैनीताल को 84 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया।सतनाम सिंह, पुत्र गुरु चरण सिंह, निवासी वार्ड नंबर 2, अंबेडकर नगर, लालकुआं (मूल निवासी तातारगंज, थाना हजार, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश) को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला, कांस्टेबल दयाल नाथ, कांस्टेबल आनंदपुरी, कांस्टेबल चंद्रशेखर और कांस्टेबल प्रहलाद सिंह शामिल थे।
काठगोदाम पंकज जोशी के नेतृत्व में काठगोदाम पुलिस ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त संदीप आर्य, पुत्र डिगर राम, निवासी गुनीपुर भौना, लामाचौड़, मुखानी, नैनीताल को गिरफ्तार किया। संदीप के कब्जे से 12 बोतलें, 192 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई। यह शराब एक वाहन (संख्या UK 04AB 5527) में तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। इस मामले में थाना काठगोदाम मे आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया।इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिलीप कुमार (चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम), कांस्टेबल अशोक रावत और कांस्टेबल भानु प्रताप शामिल थे।
मुक्तेश्वर पुलिस ने थानाध्यक्ष जगदीप नेगी के नेतृत्व में और धनाचूली चौकी प्रभारी विजय कुमार की अगुवाई में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अभियुक्त कृष्ण चंद्र, पुत्र वीरी राम, निवासी दीनी तल्ली, धानाचूली, मुक्तेश्वर (उम्र 32 वर्ष) को तीन पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब में 02 पेटी देशी मसालेदार शराब और 01 पेटी अंग्रेजी शराब शामिल थी। अभियुक्त के खिलाफ थाना मुक्तेश्वर में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के मद्देनजर नशे और अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कि नशा और अवैध शराब न केवल सामाजिक व्यवस्था को प्रभावित करते हैं, बल्कि चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता को भी खतरे में डाल सकते हैं। इसीलिए पुलिस ने चेकिंग अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व चुनावी माहौल को खराब न कर सके।