नैनीताल हल्द्वानी।हिंदी न्यूज़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा आज बनभूलपुरा क्षेत्र में वृहद स्तर पर किरायेदारों एवं बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत करीब 1100 लोगों का सत्यापन किया गया और 1400 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई।
सत्यापन कार्यवाही के दौरान नियमों का पालन न करने पर 06 मकान मालिकों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 83 के तहत कार्रवाई की गई। इनमें से 03 मकान मालिकों से संयोजन शुल्क के रूप में 15,000 रुपये जुर्माना वसूला गया तथा 03 के चालान कोर्ट भेजे गए।
इसके अतिरिक्त 27 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत चालान कर कुल 6,750 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस प्रकार कुल 33 चालान कर 21,750 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
अभियान का संचालन एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र, सीओ हल्द्वानी नीतिन लोहनी, सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल एवं सीओ रामनगर सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण में किया गया।
इस मौके पर पुलिस के साथ राजस्व, विद्युत, जल संस्थान व खाद्य आपूर्ति विभाग की टीमों ने भी संयुक्त रूप से कार्यवाही की।वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन को एमवी एक्ट के तहत सीज भी किया गया।
