♦ SSC परीक्षा में नकल कराने की कर रहे थे तैयारी
♦ होटल के कमरे से लैपटॉप, मोबाइल, डोंगल सहित गिरफ्तार
♦ SSP नैनीताल के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई
हल्द्वानी, हिंदी न्यूज़ उत्तराखण्ड में नकल विरोधी कानून को प्रभावी रूप से लागू करने और युवाओं के भविष्य की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के अनुरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त दिशा-निर्देश पर हल्द्वानी में नकल माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
हल्द्वानी शहर में प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान नकल कराने वाले एक सक्रिय गिरोह के बारे में इनपुट मिलने पर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश चन्द्र व क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 3 अगस्त 2025 को टीपीनगर स्थित होटल जलविक के कमरे नंबर 103 में दबिश दी, जहाँ से नकल की योजना बना रहे 9 अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुनील कुमार (गैंग लीडर) – बागपत, उत्तर प्रदेश,परविंदर कुमार (गैंग लीडर) – मूल निवासी बागपत, हाल निवासी देहरादून,रमाकांत शर्मा उर्फ राहुल – बुलंदशहर,अभिषेक कुमार – हाथरस विशाल गिरी – मेरठ / हरिद्वार, आफताब खान – मुजफ्फरनगर,अरुण कुमार – मुजफ्फरनगर,शिव सिंह – हाथरस,जसवीर सिंह – रोहतक / जींद (हरियाणा) के रूप में हुई है। इसमें दो अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है जिसमें सुनील कुमार के खिलाफ मुजफ्फरनगर में मुकदमा दर्ज है।परविंदर कुमार व जसवीर सिंह के खिलाफ मेरठ में धोखाधड़ी सहित कई संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं।
पुलिस पूछताछ मे आया कि सभी आरोपी लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे। पैसों की तंगी के चलते उन्होंने मिलकर एक योजना बनाई कि किसी कम्प्यूटर लाईब्रेरी को लीज पर लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान नकल कराकर पैसे कमाए जाएं। इसके लिए आरोपी दिसंबर 2024 में ज्ञानकोश डिजिटल लाइब्रेरी (मानपुर पश्चिम, हल्द्वानी) को लीज पर लेकर तैयारियां कर रहे थे। उनका मकसद था कि 06 अगस्त से शुरू होने वाली SSC परीक्षा में 4-4 लाख रुपये लेकर परीक्षार्थियों को पास कराया जाए। इसके लिए ये लोग Anydesk और Ammy Admin जैसे रिमोट डेस्कटॉप एप्स के जरिए सॉल्वर की मदद से नकल कराने वाले थे।
इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में SHO राजेश कुमार यादव सहित SOG प्रभारी संजीत राठौड़ और 16 अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा ने टीम को ₹2500 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। SSP नैनीताल ने स्पष्ट किया कि जनपद में किसी भी कीमत पर नकल माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। सभी प्रतियोगी परीक्षाएं नकल मुक्त कराने के लिए पुलिस मुस्तैदी से निगरानी करेगी