हल्द्वानी: हिंदी न्यूज़ काठगोदाम क्षेत्र में चार दिन पहले लापता हुए 10 वर्षीय मासूम अमित की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। रविवार सुबह पुलिस ने पड़ोसी के गौशाला से मासूम का सिर और हाथ बरामद कर लिए। इस वीभत्स हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है।
जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार को अमित अपने घर के पास खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया था। अगले दिन खेतों के पास एक कट्टे में उसका धड़ बरामद हुआ, लेकिन सिर और हाथ गायब थे। इस निर्मम हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजतर्रार अधिकारियों की विशेष टीम गठित की। चार दिनों की लगातार जांच और निगरानी के बाद पुलिस को सफलता मिली। आरोपी की निशानदेही पर गौशाला में छिपाए गए सिर और हाथ बरामद किए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे तांत्रिक अनुष्ठान से जुड़े कारण सामने आ रहे हैं, हालांकि पुलिस अभी इस पहलू की गहन जांच कर रही है।
सूत्रों का कहना है कि हत्या का आरोप अमित के पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आज इस पूरे मामले का आधिकारिक खुलासा किया जाएगा। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। मासूम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों ने दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।